Realme C21 और Redmi 9i में कौन बेहतर है?

रियलमी ने इस महीने सी-सीरीज़ के तीन नए स्मार्टफ़ोन लॉन्च किए. इनमें से Realme C21 शाओमी के Redmi 9i स्मार्टफ़ोन से टक्कर लेता है.

Realme C21 का 3GB + 32GB मॉडल 7,999 रुपए का है. इस फोन का 4GB + 64GB मॉडल 8,999 रुपए का है. ये काले और नीले कलर में मौजूद है.

Redmi 9i का 3GB रैम मॉडल है ही नहीं. इसका 4GB + 64GB मॉडल 7,999 रुपए का है. फ़ोन का 4GB + 128GB मॉडल 9,299 रुपए का है.

Realme C21 में 6.5-इंच की LCD स्क्रीन है और Redmi 9i में 6.53-इंच की LCD स्क्रीन. दोनों डिस्प्ले में HD+ रेसॉल्यूशन हैं और 20:9 ऐस्पेक्ट रेषियो.

Realme C21 में 12nm प्रोडक्शन प्रोसेस वाला मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर है. Redmi 9i में 12nm प्रोडक्शन प्रोसेस वाला मीडियाटेक हीलियो G25 प्रोसेसर है.

Realme C21 की बैक पर 13MP + 2MP + 2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप है. Redmi 9i की बैक पर एक ही कैमरा है. ये भी 13 मेगापिक्सल का लेंस है.

दोनों फ़ोन में सामने 5 मेगापिक्सल का सेल्फ़ी कैमरा है. दोनों में 3.5mm हेडफोन जैक है. मगर जहां Realme C21 की बैक पर फिंगरप्रिन्ट सेन्सर है, Redmi 9i में ये गायब है.

दोनों फ़ोन में 5000mAh की बैटरी है. दोनों फ़ोन में 10W की चार्जिंग है. दोनों फ़ोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बनी हुई अपनी-अपनी स्किन पर चलते हैं.

रोचक ख़बरों का एक
मात्र ठिकाना