Poco X3 Pro से उठा पर्दा, जानें कीमत और स्पेक्स

पोको ने अपना नया स्मार्टफ़ोन Poco X3 Pro इंडिया में लॉन्च किया है. फ्लैगशिप प्रोसेसर से लैस इस फोन को कंपनी Poco F1 के सक्सेसर की तरह पेश कर रही है.

Poco X3 Pro दो मॉडल में मिलेगा. इसका 6GB रैम मॉडल 18,990 रुपए का है और 8GB रैम मॉडल 20,999 रुपए का.

Poco F1 इस्तेमाल करने वाले Poco X3 Pro की खरीद पर 7,000 रुपए की एक्सचेंज वैल्यू पाएंगे. बैंक ऑफर मिलाकर नए फोन की कीमत 10,990 और 12,990 रुपए बैठेगी.

Poco X3 Pro में क़्वालकॉम का बनाया हुआ फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 860 प्रोसेसर है. ये चिप 7nm प्रोसेस पर बना हुआ है. बता दें कि यह इस प्रोसेसर के साथ आने वाला पहला फोन है.

स्नैपड्रैगन 860 चिप के साथ में अड्रेनो 640 GPU है. इसके अलावा Poco X3 Pro में फ़ास्ट वाली LPDDR4X रैम है और UFS 3.1 स्टोरेज है.

Poco X3 Pro में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.67-इंच की Full HD+ डिस्प्ले है. स्क्रीन में 240Hz का टच सैम्पलिंग रेट है, HDR 10 सपोर्ट है और गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन है.

फोन का मेन कैमरा 48MP का है जिसके साथ एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस है, 2MP का मैक्रो कैमरा है और एक डेप्थ सेन्सर है. फोन में 20MP का सेल्फ़ी कैमरा है.

Poco X3 Pro में 5160mAh बैटरी है. ये 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. रिटेल  बॉक्स में आपको चार्जर भी मिलता है. 

रोचक ख़बरों का एक
मात्र ठिकाना