Man City और Barca से खेले फुटबॉलर्स

बार्सिलोना और मैनचेस्टर सिटी. यूरोप के दो सबसे प्रतिष्ठित फुटबॉल क्लब. इन दोनों ही क्लबों ने अपनी कमाल की फुटबॉल से फैंस को तमाम अनमोल पल दिए हैं.

इन दोनों क्लबों के लिए खेलने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में दो और नाम जुड़ने वाले हैं. सर्जियो अग्वेरो और एरिक गार्सिया. इस मौके पर चलिए बताते हैं इस लिस्ट के खास नामों के बारे में.

यह गोलकीपर 2014 से 2016 तक बार्सिलोना से खेला था. इसके बाद वह मैनचेस्टर सिटी से जुड़े. हालांकि यहां उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. अभी वह रियल बेटिस से खेलते हैं.

क्लाउडियो ब्रावो

ब्राजील का यह लेफ्ट बैक 2004 से 2009 तक बार्सिलोना के साथ था. साल 2009 में सिल्वीनियो सिटी से जुड़े. वहां एक सीजन के बाद उन्होंने फुटबॉल को अलविदा कह दिया.

सिल्वीनियो

टूरे 2007 में बार्सिलोना आए. साल 2010 में वह सिटी में शामिल हो गए. 2018 में सिटी से अलग होने के बाद 2020 में उन्होंने फुटबॉल को अलविदा कह दिया.

याया टूरे

साल 2011 में 17 साल के सुआरेज़ मैन सिटी से जुड़े. साल 2013 में वह बार्सिलोना में शामिल हो गए. हालांकि बाद में उन्होंने बार्सिलोना को भी अलविदा कह दिया.

डेनिस सुआरेज़

जियोवानी सिल्वा डे ओलिविएरा 2001-2003 के बीच बार्सिलोना के लिए खेले थे. इसके बाद उन्होंने 2008 में सिटी के साथ खेलने का करार किया और वहां कई शानदार गोल किए.

जियोवानी 

नोलितो 2008 में बार्सिलोना आए. बार्सिलोना के लिए केवल दो मैच खेलने के बाद ही वह बेनफिका चले गए और फिर 2016 में मैनचेस्टर सिटी से जुड़े.

नोलितो

अब इस लिस्ट में सर्जियो अग्वेरो और एरिक गार्सिया का नाम भी जुड़ रहा है. मैनचेस्टर सिटी के लिए खेलने वाले यह दोनों फुटबॉलर हाल ही में बार्सिलोना से जुड़े हैं.

अग्वेरो-गार्सिया

रोचक ख़बरों का
एक मात्र ठिकाना

{ "ad-attributes": { "type": "doubleclick", "data-slot": "/1007232/Lallantop_Visual_Story_1" } }