Oppo F19 में क्या खास है?

Oppo ने एक नया बजट डिवाइस लॉन्च किया है- Oppo F19. यह कंपनी की F19-सीरीज का तीसरा स्मार्टफ़ोन है.

Oppo F19 की कीमत 18,990 रुपए है. ये 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है. 

Oppo F19 नीले और काले रंग में मौजूद है. फ़ोन के प्री-ऑर्डर चालू हो गए हैं. सेल 9 अप्रैल से शुरू होगी.

Oppo F19 में 6.43-इंच की Full HD+ AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 2400x1080 पिक्सल रेसॉल्यूशन है. स्क्रीन 20:9 ऐस्पेक्ट रेशियो से लैस है. 

फोन में क़्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर लगा हुआ है. ग्राफिक्स के लिए ये चिप अड्रेनो 610 GPU के साथ आता है.

Oppo F19 की बैक पर तीन कैमरे हैं. मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, जिसके साथ में 2-2 मेगापिक्सल के डेप्थ और मैक्रो लेंस लगे हुए हैं.

फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रन्ट कैमरा है. Oppo F19 में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट सेन्सर भी लगा हुआ है.

Oppo के इस नए फोन में 5000mAh बैटरी है. ये बैटरी 33W की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.

रोचक ख़बरों का एक
मात्र ठिकाना