न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम का 'अजेय सफर'

टीम इंडिया के अलावा न्यूज़ीलैंड एक ऐसी टीम है जो इन दिनों धमाकेदार फॉर्म में है. बीते साल भारत ने T20 में न्यूज़ीलैंड को 5-0 से हराया, उसके बाद से ये टीम अजेय है.

कीवी टीम ने अपने घर में पिछली सात इंटरनेशनल सीरीज़ में जीत हासिल की है. शुरूआत हुई वेस्टइंडीज़ के खिलाफ. न्यूज़ीलैंड ने T20 में वेस्टइंडीज़ को 2-0 से हराया.

इसके बाद टेस्ट सीरीज़ खेली गई. भले ही फॉर्मेट बदला, लेकिन न्यूज़ीलैंड को जीत ही हासिल हुई. यहां किवी टीम ने 2-0 से जीत का रास्ता ज़ारी रखा.

वेस्टइंडीज़ के बाद न्यूज़ीलैंड पहुंची पाकिस्तानी टीम. कीवियों ने इस एशियाई टीम का स्वागत T20 सीरीज़ में 2-1 से हराकर किया.

इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ खेला गया. जिसे न्यूजीलैंड की टीम ने 2-0 से अपने नाम कर लिया.

अब बारी पड़ोसी मुल्क ऑस्ट्रेलिया की थी. ऑस्ट्रेलिया को भी T20 सीरीज़ 3-2 से गंवानी पड़ी.

ऑस्ट्रेलिया के बाद बारी बांग्लादेश की थी. किवी टीम वनडे सीरीज़ में बांग्लादेश का 3-0 से क्लीनस्वीप किया.

इसके बाद T20 में भी वो ही कहानी लिखी गई. तीन मैचों की सीरीज़. एक और क्लीन स्वीप. बांग्लादेश की 3-0 से हार हुई.

रोचक ख़बरों का एक
मात्र ठिकाना