लगातार नाक  बहने को न करें नज़रअंदाज़

नाक से लगातार पानी आने या फिर लगातार छींक आने को कई बार लोग आम समस्या समझ कर नजरअंदाज कर देते हैं.

लेकिन ये सही नहीं, क्योंकि इस तरह की स्थिति खतरनाक हो सकती है. इसलिए किसी डॉक्टर से संपर्क करना ज़रूरी होता है.

आपको बता दें कि अचानक नाक बहना, और नाक से पानी निकलना एक किस्म की एलर्जी है. इसे एलर्जिक राइनाइटिस (Allergic Rhinitis) कहते हैं.

बच्चों का इम्यून सिस्टम कमजोर होने की वजह से ये बच्चों को सबसे ज्यादा प्रभावित करती है. इस बीमारी का कोई कारण नहीं है, लेकिन बचाव के तरीके जरूर अपनाए जा सकते हैं.

नाक में बार-बार खुजली होना, छींक आना , सिर में भारीपन, नाक और गले में खराश का होना, इसके कुछ लक्षण हैं. नाक और आंखों से पानी आना भी इसका एक लक्षण है.

नाक की एलर्जी की सबसे बड़ी वजह प्रदूषण, धूल-मिट्टी और खानपान के जरिए हमारे शरीर में हानिकारक पदार्थ का जाना है.

इन सबके अलावा अगर तापमान में अचानक बदलाव आता है तो भी इस एलर्जी के बढ़ने का चांस रहता है, खासतौर पर गर्मी.

इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है लेकिन कंट्रोल करने के लिए आप डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं या कारण पता कर उनसे बचाव कर सकते हैं.

रोचक ख़बरों का एक
मात्र ठिकाना

{ "ad-attributes": { "type": "doubleclick", "data-slot": "/1007232/Lallantop_Visual_Story_1" } }