कितना दमदार है Motorola Edge 30 Pro?

By Suryakant
Publish Date: 07-03-2022

Motorola Edge 30 Pro भारत में लॉन्च हो गया है. यह कंपनी के पिछले फ्लैगशिप हैंडसेट Motorola Edge 20 Pro का अपग्रेडेड वेरिएंट हैं.

Image: motorola

Motorola Edge 30 Pro की मार्केट में Asus ROG Phone 5s, Vivo X70 Pro और iQoo 9 सीरीज़ के स्मार्टफोन से भिड़ंत होगी.

Video: motorola

Motorola Edge 30 Pro का एक मात्र वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला है. इसे 49,999 रुपये में बेचा जा रहा है.

Image: motorola

मोटोरोला एज 30 प्रो में 6.7 इंच की फुल-एचडी पीओलेड स्क्रीन है, 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ. इसे स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर से ताकत मिलने वाली है.

Image: motorola

एंड्रॉयड 12 पर चलने वाले Motorola Edge 30 Pro में आपको किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा. फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए गए हैं.

Image: motorola

मोटोराला का यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है. यहां 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है.

Image: motorola

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के दीवानों के लिए 60 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. यह स्मार्टफोन IP52 रेटेड वाटर रेपलेंट बिल्ड के साथ आता है. 

Image: motorola

Motorola Edge 30 Pro में 4800mAh बैटरी लगी हुई है. यह 68 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.

Image: motorola

रोचक ख़बरों का एक
मात्र ठिकाना

{ "ad-attributes": { "type": "doubleclick", "data-slot": "/1007232/Lallantop_Visual_Story_1" } }