सबसे ज़्यादा टेस्ट खेलने वाले क्रिकेटर्स

इंग्लैंड-न्यूज़ीलैंड दूसरे टेस्ट में जेम्स एंडरसन ने मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिया. वो इंग्लैंड के लिए सबसे ज़्यादा टेस्ट खेलने वाले क्रिकेटर बन गए हैं.

162वां टेस्ट खेल रहे एंडरसन अब वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे ज़्यादा टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों में नंबर सात पर आ गए हैं, वो सबसे ज़्यादा टेस्ट खेलने वाले गेंदबाज़ भी हैं. 

जेम्स एंडरसन तो इस सूची में सातवें नंबर पर हैं. एक नज़र डालते हैं उन क्रिकेट ग्रेट्स पर जो सबसे ज़्यादा टेस्ट खेलने के कतार में बाकियों से बहुत आगे हैं.

सचिन तेंडुलकर, आज भी इस लिस्ट को टॉप किए हुए हैं. संन्यास से पहले उन्होंने 200 टेस्ट खेले हैं. जिसमें 51 शतकों के साथ कुल 15921 रन बनाए हैं.

इस लिस्ट में अगले खिलाड़ी हैं पूर्व विश्व विजेता कप्तान रिकी पोन्टिंग. पोन्टिंग ने 168 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 41 शतकों के साथ कुल 13,378 रन बनाए हैं. 

रिकी पोन्टिंग के बाद लिस्ट में दूसरे नंबर पर संयुक्त रूप से स्टीव वॉ हैं. ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान ने 32 शतकों के साथ कुल 10927 रन बनाए हैं. 

इस लिस्ट में अगले हैं ग्रेट ऑल-राउंडर जैक कैलिस. साउथ अफ्रीकी स्टार ने कुल 166 मैचों 45 शतकों के साथ 13289 रन और 292 विकेट चटकाए हैं.

अगले प्लेयर हैं कैरेबियाई देश से शिवनारायन चंद्रपॉल. चंद्रपॉल ने वेस्टइंडीज़ के लिए कुल 164 मैच खेले. जिसमें उन्होंने 30 शतकों के साथ 11867 रन बनाए. 

इस लिस्ट में अगला नंबर है इंडियन लेजेंड राहुल द्रविड़ का. दी वॉल ने कुल 164 टेस्ट खेले, जिसमें उन्होंने 36 शतकों के साथ 13288 रन अपने नाम किए.

द्रविड़ के बाद इस लिस्ट में शामिल हुए हैं जिमी एंडरसन. एंडरसन ने अब तक कुल 161 टेस्ट खेले हैं और 162वां खेल रहे हैं. इस मैच से पहले उन्होंने 616 विकेट चटकाए हैं. 

रोचक ख़बरों का एक
मात्र ठिकाना

{ "ad-attributes": { "type": "doubleclick", "data-slot": "/1007232/Lallantop_Visual_Story_1" } }