सेंचुरियन में केएल राहुल का बड़ा कारनामा

By Avinash Kumar Aryan 
Publish Date: 30-12-2021 

सेंचुरियन टेस्ट की पहली पारी में केएल राहुल ने 123 रन की शानदार पारी खेली. जिसमें 16 चौके और एक छक्का भी शामिल है. 

Image: AP

केएल राहुल ने शतक के साथ कई बड़े रिकॉर्ड्स भी बनाए. उन्होंने सुनील गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग के एक अनोखे रिकॉर्ड की बराबरी की. 

Image: AP

सेंचुरियन में राहुल ने बतौर ओपनर अपने टेस्ट करियर का सातवां शतक लगाया. उन्होंने ये कारनामा 69वीं टेस्ट पारी में किया. 

Image: AP

बता दें कि छह देशों में शतक लगाने का कारनामा पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर कर चुके हैं. केएल राहुल भी अब इसी लीग का हिस्सा हो गए हैं.

Image: Getty Images

घर से बाहर बतौर ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल का ये छठा और एशिया के बाहर पांचवां टेस्ट शतक है. 

Image: AP

राहुल छह देशों में (ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और भारत) शतक लगाने वाले भारत के तीसरे ओपनर हैं, 

Video: KL Rahul/ Instagram

एशिया के बाहर बतौर ओपनर सुनील गावस्कर ने 81 टेस्ट पारियों में सबसे ज्यादा 15 शतक लगाए हैं. 

Image: Getty images

केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड में शतक जमाने वाले भारत के इकलौते ओपनर भी हैं.

Image: AP

रोचक ख़बरों का एक
मात्र ठिकाना

{ "ad-attributes": { "type": "doubleclick", "data-slot": "/1007232/Lallantop_Visual_Story_1" } }