विदेशी पिचों का असली किंग कौन? 

By Avinash Kumar Aryan 
Publish Date: 04-01-2022

सेंचुरियन टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने विदेशों में अपने 100 टेस्ट विकेट पूरे किये. बुमराह का 100वां शिकार रसी वेन डर डूसेन बने. 

Image: AP images

इसी के साथ बुमराह विदेशों में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं. 

Image: AP images

बुमराह ने विदेशी पिचों पर 100 टेस्ट विकेट लेने के लिए सिर्फ 23 टेस्ट का सहारा लिया. जिसमें छह फाइव विकेट हॉल भी शामिल हैं. 

Image: AP images

विदेशी पिच पर भागवत चंद्रशेखर ने 25 टेस्ट मैचों में 100 विकेट लेने का कारनामा किया था. 

Image: AP images

रविचंद्रन अश्विन ने ये कमाल 26 टेस्ट मैचों में किया था. अश्विन अब तक विदेशों में 129 टेस्ट विकेट ले चुके हैं. 

Image: AP images

अश्विन के बाद बिशन सिंह बेदी का नंबर आता है. घर से बाहर बेदी ने 28 टेस्ट मैचों में 100 विकेट पूरे किये थे. 

Image: AP images

भारत के महान तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ ने भी 28 टेस्ट मैचों में 100 टेस्ट विकेट हासिल किये थे. 

Image: AP images

मौजूदा समय के बेस्ट तेज गेंदबाजों में से एक मोहम्मद शमी ने भी 28 टेस्ट का सहारा लिया था. अब तक शमी विदेशों में 141 विकेट ले चुके हैं. 

Image: AP images

रोचक ख़बरों का एक
मात्र ठिकाना

{ "ad-attributes": { "type": "doubleclick", "data-slot": "/1007232/Lallantop_Visual_Story_1" } }