IPL9 बड़े नाम जो नहीं हुए रिटेन 

By: Avinash Kumar Aryan
Publish Date: 03-12-2021

चहल का रिटेन न होना, हैरान करता है. चहल RCB के सबसे भरोसेमंद गेंदबाज थे. चहल ने IPL 2021 में 18 विकेट झटके थे. 

Image: PTI

ये SRH की बदकिस्मती है कि उन्होंने राशिद खान को जाने दिया. अब मेगा ऑक्शन में राशिद पर सभी फ्रेंचाइजी खूब बोली लगाएंगी. 

Image: PTI

क्रिस गेल अपने करियर के अंतिम पड़ाव में हैं. पिछले दो सीजन से फॉर्म में भी नहीं है. इसी वजह से गेल को पंजाब ने रिटेन नहीं किया. 

Image: PTI

डीजे ब्रावो को भी चेन्नई ने छोड़ दिया. ब्रावो टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. और मेगा ऑक्शन में उनपर खूब बोलियां लगेंगी. 

Image: PTI

चेन्नई ने फाफ डू प्लेसी को रिटेन नहीं किया और ये अजीबोगरीब फैसला भी है. फाफ ने इस सीजन टीम के लिए 633 रन ठोके थे. 

Image: PTI

सुरेश रैना चेन्नई के सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ी रहे. लेकिन चेन्नई ने उनका साथ छोड़ा. इसकी वजह खराब फॉर्म और बढ़ती उम्र है. 

Image: Intagram/Suresh Raina

लगातार दो बार प्लेऑफ में पहुंचाने वाले श्रेयस अय्यर को दिल्ली ने छोड़ दिया. और इसकी बड़ी वजह कप्तानी है. अय्यर की जगह पंत को कप्तान बनाया गया. 

Image: PTI

केएल राहुल को पंजाब टीम रिटेन करना चाहती थी. लेकिन राहुल खुद नहीं रूके. वह मेगा ऑक्शन में उतरना चाहते थे. 

Image: PTI

IPL 2021 के दौरान ही डेविड वार्नर का जाना तय हो गया था. SRH मैनेजमेंट से बात नहीं बनी. अब वार्नर मेगा ऑक्शन में उतरेंगे. 

Image: PTI

रोचक ख़बरों का एक
मात्र ठिकाना

{ "ad-attributes": { "type": "doubleclick", "data-slot": "/1007232/Lallantop_Visual_Story_1" } }