IPL के हर सीजन के ऑरेंज कैप विनर

ऑस्ट्रेलियन शॉन मार्श ने IPL के पहले सीजन में धमाल मचा दिया. किंग्स XI पंजाब के लिए खेलते हुए उन्होंने 11 पारियों में 616 रन बना डाले. उनका हाईएस्ट स्कोर 115 रन रहा.

शॉन मार्श

IPL 2009 की ऑरेंज कैप गई मैथ्यू हेडेन के सर पर. चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए हेडेन ने 12 पारियों में 572 रन बनाए. उनका हाईएस्ट स्कोर 89 रन रहा.

मैथ्यू हेडेन

IPL के तीसरे सीजन में सचिन तेंडुलकर चमके. मुंबई इंडियंस के इस बल्लेबाज ने 15 पारियों में 618 रन बनाकर ऑरेंज कैप जीती. IPL2010 में सचिन का हाईएस्ट स्कोर 89 नाबाद रहा.

सचिन तेंडुलकर

RCB के लिए खेलते हुए गेल ने IPL2011 की 12 पारियों में 608 और IPL2012 की 14 पारियों में 733 रन बनाए. 2011 में उनका बेस्ट 107, जबकि 2012 में नाबाद 128 रहा.

क्रिस गेल

IPL का 2013 सीजन रहा माइकल हसी के नाम. हसी ने 17 पारियों में 733 रन बनाए. चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेले हसी का बेस्ट स्कोर 95 रन रहा.

माइकल हसी

IPL 2014 में रॉबिन उथप्पा का बल्ला चमका. उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए 16 पारियों में 660 रन बनाए. उथप्पा का हाईएस्ट स्कोर 83 नाबाद रहा.

रॉबिन उथप्पा

साल 2015 IPL में डेविड वॉर्नर छा गए. वॉर्नर ने 14 पारियों में 562 रन बनाकर ऑरेंज कैप जीती. उनका हाईएस्ट स्कोर 91 रन रहा. SRH के लिए वॉर्नर ने इस सीजन सात पचासे जड़े.

डेविड वॉर्नर

IPL 2016 में विराट कोहली ने गदर मचा दिया. सात पचासे और चार शतकों के साथ कोहली ने 16 पारियों में 973 रन बनाए. कोहली का हाईएस्ट स्कोर 113 रन रहा.

विराट कोहली

साल 2017 में वॉर्नर ने एक बार फिर से ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया. इस बार उन्होंने 14 पारियों में 641 रन बनाए. इस बार SRH के लिए वॉर्नर का बेस्ट स्कोर 126 रन रहा.

डेविड वॉर्नर

IPL 2018 में हैदराबाद ने एक बार फिर से ऑरेंज कैप जीती. इस बार केन विलियमसन ने 17 पारियों में 735 रन बनाए. 8 पचासे मारने वाले विलियमसन का बेस्ट स्कोर 84 रन रहा.

केन विलियमसन

सनराइजर्स हैदराबाद ने IPL2019 में ऑरेंज कैप की हैटट्रिक मार दी. वॉर्नर ने इस बार 12 पारियों में 692 रन जड़े. उनका बेस्ट स्कोर 100 रन नाबाद रहा.

डेविड वॉर्नर

IPL2020 में किंग्स XI पंजाब के कैप्टन केएल राहुल का बल्ला खूब बोला. राहुल ने 14 पारियों में एक सेंचुरी के साथ 670 रन बनाए. उनका हाईएस्ट स्कोर 132 नॉटआउट रहा.

केएल राहुल

रोचक ख़बरों का
एक मात्र ठिकाना