1 May 2025
Author: Shivangi
पहलगाम अटैक के बाद कुछ दिनों पहले ही पाकिस्तान के 16 YouTube चैनलों को इंडिया में बैन कर दिया गया था. इसके बाद अब कई पाकिस्तानी एक्टर्स के Instagram अकाउंट को भी बैन कर दिया गया है.
Image Credit: Pintrest
माहिरा खान ने पाकिस्तान की कई फिल्मों और ड्रामा में काम किया है. वो साल 2017 में 'रईस' में शाहरुख के साथ नजर आई थीं.
Image Credit: Pintrest
हानिया आमिर की इंडिया में तगड़ी फैन फॉलोइंग है. हाल ही में खबर आई थी कि हानिया बॉलीवुड की फिल्मों में भी नजर आ सकती हैं.
Image Credit: Pintrest
अली जफर सिंगर के साथ साथ एक्टर भी हैं. बॉलीवुड की कई फिल्मों जैसे Chashme Baddoor का हिस्सा रहे हैं.
Image Credit: Pintrest
सनम सईद ने पाकिस्तान की कई फिल्मों और ड्रामा में काम किया है. जिसमें 'ज़िंदगी गुलजार है', 'दोबारा फिर से' और 'माता-ए-जान है तू' को काफी पसंद किया गया.
Image Credit: Pintrest
बिलाल अब्बास के ड्रामा 'इश्क मुर्शिद' को लोगों ने काफी पसंद किया. इसके अलावा बिलाल अब्बास 'चीख', 'रस्म-ए-दुनिया' और 'कुर्बान' जैसे ड्रामा का हिस्सा भी रह चुके हैं.
Image Credit: Pintrest
इकरा अजीज ने ड्रामा 'छोटी सी ज़िंदगी', 'कुर्बान' और 'सुनो चन्दा' में काम किया है.
Image Credit: Pintrest
सजल अली ने श्रीदेवी, अक्षय खन्ना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी वाली 'मॉम' में काम किया है.
Image Credit: Pintrest