WI के खिलाफ सबसे ज्यादा ODI रन

By Praveen Nehra
Publish Date: 04-02-2022

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम वेस्टंडीज के खिलाफ 38 वनडे पारियों में 2235 रन हैं. जिनमे नौ शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 157 रन है. 

Image: Getty

कोहली ने ये रन 97.34 की स्ट्राइक और 72.09 की बेहतरीन औसत से बनाए हैं. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ कोहली से ज्यादा शतक इस फॉर्मेट में किसी भारतीय बल्लेबाज़ ने नहीं लगाए हैं.

Image: Getty

लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर. सचिन ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 39 वनडे पारियां खेली हैं और 1573 रन बनाए हैं. जिनमें चार शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं.

Image: Getty

वेस्टइंडीज़ के खिलाफ उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 141 रन है. इस टीम के खिलाफ सचिन की वनडे औसत 52.43 की है. जबकि उनकी स्ट्राइक रेट 78.02 की है. वे पांच बार शून्य पर भी आउट हुए हैं.

Image: Getty

तीसरे भारतीय हैं मौजूदा वाइट-बॉल कप्तान रोहित शर्मा. रोहित ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेलीं 31 वनडे पारियों में 1523 रन बनाए हैं. इनमें तीन शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं.

Image: Getty

रोहित ने ये रन 91.58 की स्ट्राइक रेट और 60.92 की औसत से बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 162 रन है. 6 फरवरी को पहले वनडे में पचासा जड़ वे सचिन से आगे निकल सकते हैं.

Video: Rohit Shama / Instagram

वेस्टइंडीज़ के खिलाफ सबसे ज्यादा ODI रन बनाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज़ हैं टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़. द्रविड़ के नाम तीन शतक और आठ अर्धशतकों की मदद से 38 पारियों में 1348 रन हैं.

Image: Getty

द्रविड़ के बल्ले से ये रन 74.39 की स्ट्राइक रेट और 42.12 की औसत से निकले हैं. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ उनका सर्वाधिक वनडे स्कोर नाबाद 109 रन है.

Image: Getty

पांचवे नंबर पर हैं BCCI अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली. उन्होंने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 27 वनडे पारियों में 11 अर्धशतकों के साथ 1142 रन बनाए हैं.

Image: Getty

वेस्टइंडीज़ के खिलाफ उनका सर्वाधिक वनडे स्कोर 98 रन का है. उनकी औसत 47.58 की है, जबकि स्ट्राइक रेट 72.18 की है. वे कभी भी इस टीम के खिलाफ ODI में शून्य पर आउट नहीं हुए हैं.

Image: Getty

रोचक ख़बरों का एक
मात्र ठिकाना

{ "ad-attributes": { "type": "doubleclick", "data-slot": "/1007232/Lallantop_Visual_Story_1" } }