By Avinash Kr Aryan 
Publish Date: 28-12-2021

SA के खिलाफ टेस्ट में बोला इनका बल्ला

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सचिन ने 25 टेस्ट मैचों में सात शतक और पांच अर्धशतक की मदद से 1741 रन बनाए हैं.

Image: Getty Images 

सहवाग ने 15 टेस्ट में 50 की एवरेज से 1306 रन ठोके. जिसमें पांच शतक और दो अर्धशतक भी शामिल हैं. 

Image: Getty Images 

राहुल द्रविड़ ने 21 टेस्ट की 40 पारियों में दो शतक और पांच अर्धशतक की मदद से 1252 रन बनाए हैं. 

Image: Getty Images 

भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले कोहली ने अब तक 12 टेस्ट की 20 पारियों में 60 की एवरेज से 1075 रन कूटे हैं. जिसमें तीन शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं. 

Video : Virat Kohli/ Instagram 

वीवीएस लक्ष्मण ने 31 टेस्ट पारियों में लगभग 38 की एवरेज से 976 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने एक शतक और छह अर्धशतक लगाए हैं. 

Image: Getty Images 

सौरव गांगुली ने 17 टेस्ट की 31 पारियों में 947 रन बनाए. गांगुली के बल्ले से आठ अर्धशतक निकले. उनका सर्वाधिक स्कोर 87 का रहा. 

Image: Getty Images 

मोहम्मद अजहरूद्दीन ने 11 टेस्ट में 41 की एवरेज से 779 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने चार शतक और दो अर्धशतक भी लगाए हैं. 

Image: Getty Images 

चेतेश्वर पुजारा ने 14 टेस्ट मैचों में 33 की एवरेज से 758 रन कूटे हैं. इस दौरान पुजारा के बल्ले से एक शतक और पांच अर्धशतक निकले हैं. 

Image: Getty Images 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ रहाणे ने 10 टेस्ट मैच खेले हैं. 58 की एवरेज से 748 रन बनाए हैं. जिसमें तीन शतक और तीन अर्धशतक भी शामिल हैं. 

Image: Getty Images 

रोचक ख़बरों का एक
मात्र ठिकाना

{ "ad-attributes": { "type": "doubleclick", "data-slot": "/1007232/Lallantop_Visual_Story_1" } }