बॉलीवुड के फेमस चाइल्ड आर्टिस्ट्स 

संजय दत्त ने अपने करियर की शुरुआत चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी. साल 1972 में उन्होंने 'रेश्मा और शेरा' फिल्म में काम किया था.

संजय दत्त

अली हाजी सलमान, गोविंदा की मूवी 'पार्टनर', आमिर खान की 'फना' और सैफ की 'ता रा रम पम' जैसी फिल्मों में दिखाई दे चुके हैं. 

अली हाजी

दर्शील ने आमिर खान के साथ फिल्म 'तारे ज़मीन पर' में काम किया था. जिसके बाद उन्हें खूब लोकप्रियता मिली थी. इसके बाद वो कई म्यूज़िक वीडियोज़ में भी नज़र आए.

दर्शील सफारी

अहसास चन्ना 'वास्तु शास्त्र', 'फूंक', 'कभी अलविदा ना कहना' और 'माई फ्रेंड गणेशा' जैसी फिल्मों में दिखाई दी हैं. वो कई वेब सीरीज़ में काम कर चुकी हैं.

अहसास चन्ना

'कुछ-कुछ होता है' में बेबी अंजली का किरदार निभाने वाली साना भी फेमस चाइल्ड आर्टिस्ट थीं. वो 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में नज़र आईं. 

साना सईद

आमिर खान फिल्म 'यादों की बारात' में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नज़र आए. बतौर लीड वे 'कयामत से कयामत' तक में दिखे. 

आमिर खान

सिद्धार्थ निगम ने करियर की शुरुआत टीवी सीरीयल्स से की. मगर बाद में वो 'धूम 3' में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट दिखे.

सिद्धार्थ निगम

'कभी खुशी कभी गम' में बेबी पूजा का किरदार निभाने वाली मालविका राज भी फेमस चाइल्ड आर्टिस्ट रहीं. इसके बाद वो कुछ साउथ की फिल्मों में दिखाई दीं.

मालविका राज

आलिया भट्ट भी बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम कर चुकी हैं. वो अक्षय कुमार की फिल्म 'संघर्ष' में नज़र आ चुकी हैं. 

आलिया भट्ट

रोचक ख़बरों का एक
मात्र ठिकाना

{ "ad-attributes": { "type": "doubleclick", "data-slot": "/1007232/Lallantop_Visual_Story_1" } }