हवाई सफर के  बाद कानों में
होता है दर्द?

प्‍लेन में यात्रा के दौरान लोगों को अकसर कान में दर्द या कान सुन्न होने की शिकायत होती है.

हवा का दबाव ऊंचाई पर कम होने के कारण प्‍लेन यात्रा के दौरान या बाद में कान में दर्द उठ सकता है.

रेयर केस में कान के पर्दे में छेद हो सकता है. इसल‍िए अगर ट्रैवल के 24 घंटे के बाद भी कान का दर्द ठीक न हो तो डॉक्‍टर से संपर्क करें.

कान के दर्द से मुक्ति पाने के लिए आप कुछ घरेलू उपाय आजमा सकते हैं, जैसे कि प्याज या अदरक.

प्याज को ऑलिव ऑयल में गरम मुलायम होने पर कॉटन के कपड़े में बांधकर कान पर रखें. इससे आपको दर्द में आराम मिलेगा.

एक टीस्‍पून अदरक और एक टीस्‍पून ऑल‍िव ऑयल लेकर म‍िश्रण को एक कॉटन के कपड़े में डालकर कान के ऊपर रखें. इससे आपके कानों का दर्द दूर हो जाएगा.

लैंड‍िंग के समय च्‍व‍िंगम या टॉफी चबाते रहेंगे तो कान के बीच वाले ह‍िस्‍से में स्‍थ‍ित युस्‍टेक‍ियन ट्यूब खुली रहेगी ज‍िससे कान में दर्द नहीं होगा.

आज कल ऑनलाइन ईयरप्‍लग आपको आसानी से म‍िल जाएंगे. इन्‍हें कान में लगा लेने से भी आप हवाई यात्रा के दौरान कानों में होने वाले दर्द से बच सकते हैं.

रोचक ख़बरों का एक
मात्र ठिकाना

{ "ad-attributes": { "type": "doubleclick", "data-slot": "/1007232/Lallantop_Visual_Story_1" } }