22 May 2025
Author: Ritika
Labrador डॉग का जन्म कनाडा में हुआ था. ये डॉग आसानी से ट्रेन हो जाते हैं. ये ही वजह है कि लैब्राडोर फैमिली और रेस्क्यू वर्क, दोनों के लिए बेस्ट माने जाते हैं.
Image Credit: Pexels
मूल रूप से तिब्बत से आए Shih Tzu को चीनी शाही महलों में अत्यधिक मूल्यवान और बेशकीमती माना जाता था.
Image Credit: Pexels
मूल रूप से सेंट्रल अफ्रीका से ताल्लुक रखने वाले Basenji काफी शांति और आत्मनिर्भर किस्म की डॉग ब्रीड है.
Image Credit: Pexels
इस डॉग के नाम से ही पता लगता है कि ये मूल रूप से जर्मनी का है. ये डॉग बुद्धिमान होते हैं.
Image Credit: Pexels
लंबा शरीर और छोटे पैरों वाला Dachshund भी जर्मनी में उत्पन्न हुआ था. ये डॉग काफी एनर्जेटिक होते हैं.
Image Credit: Pexels
Husky ब्रीड को साइबेरिया में स्लेज खींचने के लिए बनाया गया था. ये सक्रिय घरों और ठंडी जलवायु में पनपते हैं.
Image Credit: Pexels
ऑस्ट्रेलिया से ताल्लुक रखने वाले डिंगो इकोसिस्टम का एक जरूरी सदस्य है. लेकिन इस ब्रीड की आबादी अब घट रही है.
Image Credit: Pexels
ये असामान्य, पुरानी प्रजाति अपनी एरी(भयानक) आवाज और पहाड़ी वातावरण के अनुकूल होने की एबिलिटी के लिए फेमस है.
Image Credit: Pexels