डेविड वॉर्नर को मिस तो करेगी SRH

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए IPL 2021 अब तक का सबसे खराब सीजन रहा. टीम इस साल टूर्नामेंट में प्वाइंट टेबल में सबसे आखिरी पायदान पर रही.

फैंस SRH के बाहर होने से ज्यादा निराश प्लेइंग इलेवन में डेविड वॉर्नर के ना होने से रहे. इसकी वजह है वॉर्नर का प्रदर्शन. आइए, जानते हैं कैसे?

हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में डेविड वॉर्नर का नाम सबसे ऊपर है. उन्होंने टीम के लिए 4014 रन बनाए हैं.

बल्लेबाजी करते हुए उनकी एवरेज भी सभी खिलाड़ियों की तुलना में सबसे अधिक है. 95 मैचों में उन्होंने 49.55 की एवरेज से रन बनाए.

स्ट्राइक रेट देखा जाए, तो वो भी टीम में सबसे अच्छा है. जब वॉर्नर रन कूटते हैं तो उनका स्ट्राइक रेट 142.59 का हो जाता है.

जब स्ट्राइक रेट इतना अव्वल है तो बाउंड्री पार में भी माहिर हैं. उनके नाम सबसे ज़्यादा छक्के हैं. IPL में अब तक 143 छक्के लगा चुके हैं. 

हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा चौके लगाने वाली लिस्ट में भी ये खिलाड़ी टॉप पर है. इनके बल्ले से 379 चौके आए हैं.

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा शतक भी इसी खिलाड़ी के नाम हैं. IPL में वॉर्नर ने दो शतक लगाए हैं.

रिकॉर्ड्स की लिस्ट और लंबी है. सबसे अधिक अर्धशतक में भी वो टॉप पर बरकरार हैं. वॉर्नर ने टीम के लिए 40 अर्धशतक बनाए हैं. 

2016 में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहली बार IPL चैम्पियनशिप अपने नाम की थी. उस साल टीम की कप्तानी करने वाले भी वॉर्नर ही थे. 

रोचक ख़बरों का एक
मात्र ठिकाना

{ "ad-attributes": { "type": "doubleclick", "data-slot": "/1007232/Lallantop_Visual_Story_1" } }