T20I: चार गेंदों में चार विकेट लेने वाले

By Vipin Kirad
Publish Date: 20-10-2021

ICC T20 विश्वकप 2021 की शुरुआत हो चुकी है. दूसरे ही दिन राउंड 1 में नीदरलैंड्स और आयरलैंड के बीच मुकाबला खेला गया. 

Image: Getty Images

इस मैच की पहली पारी में आइरिश गेंदबाज़ कर्टिस कैम्फर ने एक ऐसा कमाल कर दिया जो T20I हिस्ट्री में सिर्फ तीसरी बार हुआ है. 

Image: Getty Images

नीदरलैंड्स के खिलाफ पारी के 10वें ओवर में कर्टिस ने लगातार चार गेंदों पर चार बल्लेबाज़ों को आउट करके ये कमाल कर दिया.

Image: Getty Images

कर्टिस के अलावा मार्क ऐडर की गेंदबाज़ी के आगे नीदरलैंड्स सिर्फ 106 रनों पर पहुंच पाया. कर्टिस ने 4 ओवर में 26 रन पर 4 विकेट चटकाए.

Image: Getty Images

आइरिश पेसर कर्टिस से पहले श्रीलंकाई लिजेंड लसिथ मलिंगा और अफगानी स्पिनर राशिद खान ने भी T20I में ये कारनामा किया है. 

Image: Getty Images

T20 क्रिकेट में राशिद खान ने आयरलैंड के खिलाफ साल 2019 में पांच विकेट निकाले थे, जिसमें चार विकेट लगातार चार गेंदों पर आए थे.

Image: Getty Images

वहीं लसिथ मलिंगा ने भी साल 2019 में ही ये कारनामा किया. उन्होंने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ घरेलू मैच में पांच विकेट निकाले थे.

Image: Getty Images

वैसे लसिथ मलिंगा ने इंटरनेशनल T20 क्रिकेट के अलावा वनडे मैच में भी लगातार चार विकेट लेने का कारनामा किया है. उन्होंने यह कमाल 2007 के वर्ल्ड कप में किया था.

Image: Getty Images

रोचक ख़बरों का एक
मात्र ठिकाना

{ "ad-attributes": { "type": "doubleclick", "data-slot": "/1007232/Lallantop_Visual_Story_1" } }