78 पर ढेर भारत, क्रिकेटर्स ने कहा...

लीड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन सिर्फ लाल ही लाल दिखा. यानि इंग्लैंड का रंग.

तीसरे टेस्ट में भले ही टॉस भारतीय कप्तान विराट कोहली ने जीता हो लेकिन खेल पर पूरा कब्ज़ा इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने जमाया. 

इस मैच में भारत पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बिखर गया. दिन के दूसरे सेशन में महज़ 78 रन बनाकर पूरी टीम ऑल-आउट हो गई. 

भारत के इस स्कोर के जवाब में पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने बिना विकेट खोए 120 रन बनाकर 42 रनों की बढ़त ले ली है.

भारतीय टीम के इस खेल के बाद कई पूर्व क्रिकेटर्स ने ट्वीट किया है. एक नज़र इन क्रिकेटर्स की प्रतिक्रिया पर.

अपने ट्वीट्स के लिए मशहूर पूर्व भारतीय ओपनर वसीम जाफर ने आंख बंद करता एक gif लगाया और लिखा, 'देखो मत सहा नहीं जाएगा.'

इरफान पठान ने भी ट्वीट किया. उन्होंने कहा, 'इस ब्रेक के बाद इंग्लैंड की फुल लेंथ गेंदों को देख लग रहा है वो तैयारी के साथ आए हैं.'

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा, 'मूवमेंट है लेकिन भारत की बेहद खराब बल्लेबाज़ी. टॉस हारना अच्छा रहा, गुड इवनिंग इंडिया.'

केविन पीटरसन ने निराश चेहरे वाले इमोजी के साथ लिखा, लीड्स में बल्लेबाज़ी. और जश्न मनाते इमोजी के साथ लिखा, लीड्स में गेंदबाज़ी. 

भारतीय क्रिकेट टीम लीड्स में पहले दिन तीनों सेशन में पिछड़ी हुई दिखी. मैच में वापसी के लिए उन्हें बेहद शानदार खेल दिखाना होगा. 

रोचक ख़बरों का एक
मात्र ठिकाना

{ "ad-attributes": { "type": "doubleclick", "data-slot": "/1007232/Lallantop_Visual_Story_1" } }