गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा पर पैसों की बारिश

टोक्यो ओलंपिक्स 2020 में एथलेटिक्स का पहला गोल्ड जीत सफलता की कहानी लिखने वाले नीरज चोपड़ा ने देश का दिल जीत लिया.

इस खास उपलब्धि के बाद नीरज को सिर्फ बधाई संदेश नहीं दिए जा रहे, बल्कि देश के लिए इतना बड़ा काम करने पर बड़े-बड़े इनाम भी मिल रहे हैं.

आइये जानते हैं कि किन सरकारों और लोगों ने नीरज चोपड़ा को देश का नाम रौशन करने पर नगद राशि के रूप में पुरस्कार दिये हैं. 

हरियाणा के रहने वाले नीरज को हरियाणा सरकार ने छह करोड़ रुपये और क्लास-1 की नौकरी देने का ऐलान किया है.

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने नीरज का पंजाब से गहरा नाता बताते हुए उनके लिए दो करोड़ रुपये के इनाम की घोषणा की है. 

हरियाणा और पंजाब जैसे पड़ोसी राज्य ही नहीं बल्कि मणिपुर सरकार ने भी नीरज को गोल्ड जीतने पर एक करोड़ देने का ऐलान किया है. 

आईपीएल फ्रेंचाइज़ CSK ने नीरज को एक करोड़ रुपये देने के ऐलान किया है. साथ ही वो 8758 नंबर की स्पेशल जर्सी बनाएगी.

BCCI ने ओलंपिक में जीतने वाले सभी खिलाड़ियों के लिए इनामी राशि देने का ऐलान किया है. लेकिन नीरज चोपड़ा को सबसे बड़ी रकम एक करोड़ रुपये दी जाएगी. 

इनके अलावा BYJU's ऐप ने भी गोल्ड मेडलिस्ट एथलीट नीरज चोपड़ा को दो करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है. 

रोचक ख़बरों का एक
मात्र ठिकाना

{ "ad-attributes": { "type": "doubleclick", "data-slot": "/1007232/Lallantop_Visual_Story_1" } }