एक्टर से प्रोड्यूसर बने स्टार्स

तापसी पन्नू ने रिसेंटली अपना प्रोडक्शन हाउस 'आउटसाइडर्स' लॉन्च किया. उनके प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म 'ब्लर' होने वाली है.

तापसी पन्नू

कंगना रनौत ने भी अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू किया है. नाम है मणिकर्णिका फिल्म्स. उनका नया प्रोजेक्ट है-'टीकू वेड्स शेरू'. 

कंगना रनौत

माधुरी दीक्षित ने अपने पति डॉक्टर नेने के साथ मिलकर 'आरएनएम मूवींग पिक्चर्स' को लॉन्च किया था. उन्होंने इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स पर भी काम किया है.

माधुरी दीक्षित

प्रियंका चोपड़ा के प्रोडक्शन हाउस का नाम है पर्पल पेबेल पिक्चर्स. फिल्म 'द स्काई इज़ पिंक' को इसी प्रोडक्शन हाउस ने बनाया था.

प्रियंका चोपड़ा

ट्विंकल एक्ट्रेस होने के साथ राइटर और प्रोड्यूसर भी हैं. उनके प्रोडक्शन हाउस का नाम है 'मिसेज़ फनीबोन्स मूवी'. 

ट्विंकल खन्ना

दीपिका पादुकोण ने साल 2018 में अपने प्रोडक्शन हाउस केए इंटरटेनमेंट को लॉन्च किया था. उन्होंने अपनी फिल्म 'छपाक' को प्रोड्यूस किया था. 

दीपिका पादुकोण

विद्युत जामवाल ने भी अपने नए प्रोडक्शन हाउस की घोषणा कर दी है. नाम है एक्शन हीरो फिल्म्स. जिसके अंडर नई मूवी आने वाली है.

विद्युत जामवाल

अनुष्का शर्मा ने अपने भाई के साथ प्रोडक्शन हाउस 'क्लीन स्लैट फिल्म्स' को लॉन्च किया था. जिसके अंडर 'परी', 'एनएच 10', 'फिलौरी' और 'बुलबुल' जैसी फिल्में बनीं.

अनुष्का शर्मा

रोचक ख़बरों का एक
मात्र ठिकाना

{ "ad-attributes": { "type": "doubleclick", "data-slot": "/1007232/Lallantop_Visual_Story_1" } }