अफगानिस्तान में शूट हुई फिल्में

फिरोज़ खान और हेमा मालिनी की ये थ्रिलर फिल्म 1975 में रिलीज़ हुई थी. जिसकी शूटिंग अफगानिस्तान में हुई थी. 

धर्मात्मा

अमिताभ बच्चन, श्रीदेवी और नागार्जुन इसमें लीड रोल में थे. इस एपिक ड्रामा फिल्म की शूटिंग भी अफगानिस्तान में की गई थी. 

खुदा-गवाह

जॉन अब्राहम और अरशद वारसी की ये फिल्म दो भारतीय पत्रकारों की कहानी है. दोनों अफगानिस्तान में वहां के हालात की रिपोर्टिंग के लिए जाते हैं. 

काबुल एक्सप्रेस

सुष्मिता बनर्जी की आत्मकथा ‘अ काबुलवालाज़ बंगाली वाइफ़’ पर आधारित इस फ़िल्म में सुष्मिता का रोल मनीषा कोइराला ने प्ले किया था.

एस्केप फ्रॉम तालीबान

साल 2020 में रिलीज हुई थी नरगिस फाकरी और संजय दत्त की फिल्म 'टोरबाज़'. इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म की कहानी अफगानिस्तान के सुसाइड बॉम्बर्स की थी.

टोरबाज़

सैफ अली खान और करीना कपूर खान की इस फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग अफगानिस्तान में हुई थी. इसकी शुरुआत ही अफगानिस्तान के एक कैंप से होती है.

एजेंट विनोद

डैनी डेंजोंगप्पा की ये कहानी मिस्ट्री और सस्पेंस से भरी हुई है. कहानी के कुछ हिस्से अफगानिस्तान से भी जुड़े हैं. इसकी शूटिंग भी वहां के कुछ हिस्सों में हुई है.

बायोस्कोपवाला

सनी देओल की फिल्म है. सनी के साथ फ़िल्म में सुदेश बैरी और सना नवाज़ भी दिखते हैं. इस मूवी का कुछ हिस्सा भी अफगानिस्तान में शूट किया गया है.

काफिला

रोचक ख़बरों का एक
मात्र ठिकाना

{ "ad-attributes": { "type": "doubleclick", "data-slot": "/1007232/Lallantop_Visual_Story_1" } }