जून में घूमने के लिए भारत की सबसे मुफीद जगहें

23 May 2023

Author : Ritika

गर्मी के मौसम में घर से बाहर पैर रखने का मन नहीं करता है, ऐसे में घूमना तो कई लोग दूर की बात समझते हैं.

गर्मी का मौसम 

Image Credit: Pexels

लेकिन जून के महीने में कहीं घूमने का मन कर ही रहा है, तो कुछ जगह के बारे में जान लेते हैं, जो गर्मी के मौसम में घूमने के लिए बढ़िया है.

जून में घूमना

Image Credit: Pexels

कहीं घूमने का प्लान बनाना ही है, तो लद्दाख जा सकते हैं. यहां की खूबसूरती और मौसम दोनों ही जून महीने के लिए बेस्ट है.

लद्दाख

Image Credit: Pexels

उत्तराखंड का औली भी जून में घूमने के लिए बढ़िया जगह है. इसके अलावा आप जोशीमठ और चिनाब झील भी जा सकते हैं.

औली

Image Credit: Pexels

पॉपुलर टूरिस्ट स्पॉट शिमला में आप रिवर राफ्टिंग और माउंटेन बाइकिंग का मजा ले सकते हैं.

शिमला

Image Credit: Pexels

राजस्थान के हिल स्टेशन माउंट आबू की सुंदरता और मौसम दोनों ही छुट्टियां मनाने के लिए परफेक्ट जगह हो सकती है.

माउंट आबू

Image Credit: Pexels

यहां का क्लाइमेट कई लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है. गर्मी से बचने के लिए यहां घूमना बढ़िया ऑप्शन हो सकता है.

कसौल

Image Credit: Pexels

साउथ इंडिया में आप मुन्नार घूमने जा सकते हैं. ये जगह अपनी खूबसूरती से किसी का भी मन मोह सकती है.  

मुन्नार

Image Credit: Pexels