19 Sept 2024
Author: Shivangi
'महाबलेश्वर' महाराष्ट्र में है. ये हिल स्टेशन चारों तरफ जंगलों और घाटियों से घिरा हुआ है. मानसून में यह हिल स्टेशन और भी सुंदर हो जाता है.
Image Credit: Pexels
'भारत का स्कॉटलैंड' जो कर्नाटक में है. कूर्ग चारों तरफ से पहाड़ों और जंगलों से घिरा हुआ है. इस जगह की खूबसूरती मानसून में और बढ़ जाती है.
Image Credit: Pexels
मेघालय एक ऐसी जगह है, जहां लगभग पूरे साल बारिश होती रहती है. ये जगह झरनों और गुफाओं से घिरी हुई है.
Image Credit: Pexels
ऊटी तमिलनाडु का एक सुंदर हिल स्टेशन है. मानसून में इस जगह का मौसम और सुंदर हो जाता है. यहां ऊटी लेक, बोटैनिकल गार्डन जैसी जगहें घूम सकते हैं.
Image Credit: Pexels
'लोनावाला' महाराष्ट्र में है. ये शहर चारों ओर हरियाली से घिरा हुआ है. बरसात के दिनों में घूमने के लिए यह जगह बेस्ट है.
Image Credit: Pexels
'मुन्नार' केरल में बसा एक शहर है. यह जगह चाय के बागान से घिरी हुई है. जिन लोगों को हरियाली पसंद है, वे लोग मुन्नार घूमने जा सकते हैं.
Image Credit: Pexels
मानसून में अगर कोई राजस्थान घूमना चाहता है, तो वह माउंट आबू घूम सकता है. इस जगह का मौसम बरसात के दिनों में काफी सुहाना होता है.
Image Credit: Pexels
उदयपुर को झीलों का शहर कहा जाता है. बरसात के मौसम में इस शहर की खूबसूरती और बढ़ जाती हैं.
Image Credit: Pexels