Asus ने लॉन्च किए दो पावरफुल गेमिंग फोन

By Suryakant
Publish Date: 19-02-2022

गेमिंग के शौकीन लोगों के लिए Asus ROG Phone 5s और Asus ROG Phone 5s Pro अब भारत में भी उपलब्ध हैं. बता दें कि ग्लोबल मार्केट में दोनों फोन पिछले साल ही लॉन्च हुए थे.

Image: asus.com

Asus ROG Phone 5s के 8 जीबी/ 128 जीबी वेरिएंट की कीमत है 49,999 रुपये और 12 जीबी/ 256 जीबी वेरिएंट को आप 57,999 रुपये में खरीद पाएंगे.

Image: asus.com

Asus ROG Phone 5s Pro की कीमत है 79,999 रुपये. दोनों ही स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है.

Image: asus.com

Asus ROG Phone 5s और Asus ROG Phone 5s Pro के बीच एक मात्र अंतर रैम और स्टोरेज का है. बता दें कि प्रो वेरिएंट 18 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज से लैस है.

Image: asus.com

आसूस रोग फोन 5एस और उसके प्रो वेरिएंट में 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.78 इंच की फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है. दोनों फोन स्नैपड्रैगन 888+ प्रोसेसर से लैस हैं.

Image: asus.com

Asus के इन दोनों गेमिंग स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है. ये स्मार्टफोन 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं. ये हैंडसेट एंड्रॉयड 11 आधारित ROG UI पर चलते हैं.

Image: asus.com

Asus ROG Phone 5s और ROG Phone 5s Pro में तीन-तीन रियर कैमरे हैं. प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है. साथ में 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर हैं.

Image: asus.com

सेल्फ़ी के लिए 24 मेगापिक्सल का सेंसर मिलता है. Asus ROG Phone 5s और Asus ROG Phone 5s Pro में एयर ट्रिगर और ग्रिप प्रेस जैसे गेमिंग फीचर्स भी मौज़ूद हैं.

Image: asus.com

रोचक ख़बरों का एक
मात्र ठिकाना

{ "ad-attributes": { "type": "doubleclick", "data-slot": "/1007232/Lallantop_Visual_Story_1" } }