आखिरकार भारत में लॉन्च हुआ Asus 8z

By Suryakant
Publish Date: 14-03-2022

आखिरकार Asus 8z भारत में लॉन्च हो गया है. याद रहे कि Asus ब्रांड के इस हैंडसेट को ताइवान और यूरोप के कुछ मार्केट में करीब साल भर पहले ही उपलब्ध करा दिया गया था.

Image: Asus India

मार्केट में Asus 8z की भिड़ंत Xiaomi 11T Pro, Samsung Galaxy S20 FE 5G और OnePlus 9RT जैसे हैंडसेट से होगी.

Video: Asus India

रैम और स्टोरेज पर आधारित असूस 8ज़ेड का एक मात्र वेरिएंट है- 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज. इसे 42,999 रुपये में बेचा जाएगा.

Image: Asus India

Asus 8z में 5.9 इंच फुल-एचडी+ एमोलेड स्क्रीन दी गई है. डिस्प्ले 20:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली है और यह 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आती है.

Image: Asus India

एंड्रॉयड 11 पर चलने वाले असूस 8z में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया गया है. जुगलबंदी के लिए 8 जीबी रैम मौज़ूद हैं.

Image: Asus India

Asus 8z डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है. दोनों ही सोनी ब्रांड के सेंसर्स हैं.

Image: Asus India

सेल्फ़ी और वीडियो कॉल के लिए 12 मेगापिक्सल का कैमरा है. यह डुअल फेज़-डिटेक्शन ऑटोफोकस लेंस से लैस है.

Image: Asus India

Asus के इस हैंडसेट की बैटरी 4000mAh की है जो 30 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोन में क्विक चार्ज 4.0 और पावर डिलिवरी सपोर्ट भी मौजूद है.

Image: Asus India

रोचक ख़बरों का एक
मात्र ठिकाना

{ "ad-attributes": { "type": "doubleclick", "data-slot": "/1007232/Lallantop_Visual_Story_1" } }