21वीं सदी में खेली गईं Ashes सीरीज़ 

By Praveen Nehra
Publish Date: 17-12-2021

2001 में ऑस्ट्रेलिया स्टीव वॉ की कप्तानी में एशेज खेलने इंग्लैंड गई. ऑस्ट्रेलिया ने ये सीरीज़ 4-1 से जीती. 32 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा मैन ऑफ़ द सीरीज़ रहे.

Image credit: getty images

2002-03 में इंग्लैंड की टीम नासिर हुसैन की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया गई. ऑस्ट्रेलिया ने 4-1 से एशेज अपने नाम की. माइकल वॉन को 633 रन बनाने के लिए मैन ऑफ़ द सीरीज़ चुना गया.

Image credit: getty images

2005 की एशेज इंग्लैंड में खेली गई. माइकल वॉन की कप्तानी में इंग्लैंड ने ये सीरीज़ 2-1 से जीती. ऑस्ट्रेलिया के शेन वार्न ने सीरीज़ में 40 विकेट लिए और मैन ऑफ़ द सीरीज़ बने.

Image credit: getty images

ऑस्ट्रेलिया में हुई 2006-07 की एशेज में कंगारुओं ने 5-0 से इंग्लैंड को हराया. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग को 576 रन बनाने के लिए मैन ऑफ़ द सीरीज़ चुना गया.

Image credit: getty images

2009 एशेज इंग्लैंड में खेली गई. मेजबानों ने इसे 2-1 से अपने नाम किया. इंग्लैंड के कप्तान एंड्र्यू स्ट्रॉस ने सीरीज़ में सबसे अधिक 474 रन बनाए और मैन ऑफ़ द सीरीज़ बने.

Image credit: getty images

ऑस्ट्रेलिया में हुई 2011 की एशेज इंग्लैंड टीम ने 3-1 से जीती. जेम्स एंडरसन ने सीरीज़ में सबसे अधिक 24 विकेट निकाले. 766 रनों के साथ एलियेस्टर कुक मैन ऑफ़ द सीरीज़ चुने गए.

Video: Instagram/James Anderson

2013 में इंग्लैंड में हुई एशेज अंग्रेजों ने 3-1 से अपने नाम की. इंग्लैंड के बल्लेबाज़ इयान बेल मैन ऑफ़ द सीरीज़ रहे. उन्होंने सीरीज़ में सबसे अधिक 562 रन बनाए थे.

Image credit: getty images

ऑस्ट्रेलिया में हुई 2013-14 की एशेज कंगारुओं ने 5-0 से जीती. ऑस्ट्रेलिया के मिचल जॉनसन ने सबसे ज्यादा 37 विकेट निकाले और मैन ऑफ़ द सीरीज़ बने.

Image credit: getty images

2015 एशेज को मेजबान इंग्लैंड ने 3-2 से अपने नाम किया. 480 रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ क्रिस रोजर्स को मैन ऑफ़ द सीरीज़ चुना गया था.

Image credit: getty images

2017-18 की एशेज ऑस्ट्रेलिया में खेली गई. ऑस्ट्रेलिया ने ये सीरीज़ 4-0 से जीती. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने इस सीरीज़ में 687 रन बनाए और मैन ऑफ़ द सीरीज़ बने.

Image credit: getty images

साल 2019 में हुई एशेज 2-2 से ड्रा रही. यह इस सदी की इकलौती ऐसी एशेज सीरीज़ थी जो ड्रा रही. 774 रनों के साथ स्टीव स्मिथ मैन ऑफ़ द सीरीज़ बने.

Image credit: getty images

रोचक ख़बरों का एक
मात्र ठिकाना

{ "ad-attributes": { "type": "doubleclick", "data-slot": "/1007232/Lallantop_Visual_Story_1" } }