25 May 2025
Author: Ritika
A से Ant, B से Bear और Q से? Q से किस जानवर का नाम आता है? कई बार खेल-खेल में ये पूछ लिया जाता है.
Image Credit: Pexels
ऐसे में Q letter से शुरू होने वाले जानवरों का नाम आपको पता हो, इसके लिए ये लिस्ट देख सकते हैं.
Image Credit: Pexels
इस जानवर को दुनिया का सबसे हंसने वाला जानवर कहा जाता है. इसके चेहरे पर अक्सर स्माइल रहती है.
Image Credit: Pexels
यूं तो ये एक पक्षी है. लेकिन ये जमीन पर ही रहता है और अपना घोंसला भी जमीन पर ही बनाता है.
Image Credit: Pexels
ये पक्षी प्राचीन मेसोअमेरिकन कल्चर में फ्रीडम का प्रतीक माना जाता है.
Image Credit: Pexels
इस मछली को ब्लू एंजेलफिश, गोल्डन एंजेलफिश या येलो एंजेलफिश के नाम से भी जाना जाता है. ये मछली चमकीले रंग की होती है.
Image Credit: Pexels
Quoll की 6 प्रजातियां होती है, जिसमें से चार ऑस्ट्रेलिया और दो न्यू गिनी में पाई जाती हैं.
Image Credit: Mulligans Flat
इन्हें Monk Parakeet भी कहा जाता है. ये हरे रंग के तोते अपना घोंसला खुद बनाते हैं.
Image Credit: Pexels