एक्टिंग के लिए छोड़ी नौकरी

अक्षय कुमार मार्शल आर्ट्स में ब्लैक बेल्ट हैं. मॉडलिंग में किस्मत आज़माने से पहले वो मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग देते थे.

        अक्षय कुमार 

परिणीति चोपड़ा एक्टिंग से पहले पीआर कंसल्टेंट थीं. यश राज स्टूडियो में काम किया करती थीं. जहां से उन्हें पहली फिल्म का ऑफर मिला.

      परिणीति चोपड़ा 

रणवीर सिंह एक्टिंग से पहले एक ऐड एजेंसी के साथ काम करते थे. जहां से उन्हें 'बैंड बाजा बारात' के लिए रोल ऑफर हुआ. 

         रणवीर सिंह

जॉन अब्राहम ने मॉडलिंग से शुरुआत की थी. मगर इससे पहले वो भी एक ऐड एजेंसी में काम करते थे. फिर उन्होंने 'जिस्म' फिल्म से डेब्यू किया.

        जॉन अब्राहम 

इंजनीयरिंग से ग्रेजुएशन करने के बाद विक्की कौशल ने एक्टिंग में अपना करियर बनाया. आज वो फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं. 

       विक्की कौशल 

अमीषा एक्टिंग से पहले इकोनॉमिक एनालिस्ट के तौर पर काम किया करती थीं. इसके बाद उन्हें उनकी पहली फिल्म 'कहो ना प्यार है' मिली.

        अमीषा पटेल

तापसी पन्नू, फिल्मों में आने से पहले सॉफ्टवेयर इंजीनियर थीं. इसके बाद उन्होंने साउथ की फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की. 

         तापसी पन्नू

बोमन ईरानी ने अपने करियर में कुछ आइकॉनिक किरदार निभाएं हैं. मगर इससे पहले वो ताज महल पैलेस होटल में काम किया करते थे. 

         बोमन ईरानी 

रोचक ख़बरों का एक
मात्र ठिकाना

{ "ad-attributes": { "type": "doubleclick", "data-slot": "/1007232/Lallantop_Visual_Story_1" } }