खेल सितारों पर बनी फिल्में 

भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के जीवन पर जल्द ही बायोपिक बनने वाली है. लव फिल्म्स इस पर काम कर रहे हैं.

भारत के सबसे सफल कप्तानों में एक धोनी पर भी फिल्म आ चुकी है. 2016 में एम.एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी नाम से उनकी बायोपिक बनी थी. 

इनके अलावा पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन पर भी बायोपिक बन चुकी है. 2016 में उनकी बायोपिक 'अज़हर' नाम से रिलीज़ हुई थी. 

2012 लंदन ओलम्पिक में ब्रॉन्ज़ मेडल लाने के बाद बॉक्सर मेरी कॉम की कहानी भी पर्दे पर आई थी. ये फिल्म 2014 में रिलीज़ हुई थी. 

मिल्खा सिंह पर भी फिल्म बन चुकी है. 2013 में उनके जीवन पर राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने फरहान अख्तर के साथ काम किया था. 

बैडमिंटन में ओलम्पिक पदक जीत चुकीं साइना नेहवाल पर भी फिल्म बनी है. उनकी बायोपिक 2021 में रिलीज़ हुई थी. 

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को गोल्ड देने वाली गीता फोगाट की बायोपिक सबसे हिट साबित हुई थी. यानि आमिर खान की 'दंगल'.

हॉकी में भारत के पूर्व कप्तान संदीप सिंह की जीवनी भी पर्दे पर आ चुकी है, 2018 में सूरमा फिल्म में उनकी कहानी दिखाई गई थी. 

भारत के सबसे कम उम्र के रनर बुधिया सिंह की भी बॉयोपिक आ चुकी है. उनके ऊपर 2016 में फिल्म 'बॉर्न टू रन' आई थी. 

जल्द 1983 वर्ल्ड कप टीम पर भी फिल्म आने वाली है. ये फिल्म कबीर खान लेकर आ रहे हैं. जिसमें रणवीर सिंह कपिल देव के रोल में होंगे.

रोचक ख़बरों  का एक
मात्र ठिकाना

{ "ad-attributes": { "type": "doubleclick", "data-slot": "/1007232/Lallantop_Visual_Story_1" } }