स्पोर्ट्स पर बनीं
8 धांसू फिल्में

दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'सूरमा' हॉकी के प्लेयर संदीप सिंह की स्टोरी है. दिलजीत की एक्टिंग लोगों को खूब पसंद आई. इस फिल्म का म्यूज़िक भी शानदार है.

सूरमा

90 के दशक के लोगों के लिए ये फिल्म किसी रोलर कोस्टर से कम नहीं. साइकिल रेस पर आधारित इस फिल्म में कॉलेज लाइफ को दिखाया गया है.

जो जीता वही सिकंदर

आर माधवन ने इस फिल्म में बॉक्सर का रोल प्ले किया है. स्पोर्ट्स फील्ड में पॉलिटिक्स को दिखाती ये फिल्म आपको पसंद आएगी. 

साला खडूस

सनी देओल, धर्मेंद्र और बॉबी देओल की फिल्म 'अपने', बॉक्सर की फैमिली पर बेस्ड है. जो उनके स्ट्रगल, हार्डवर्क और सक्सेस की स्टोरी दिखाती है. 

अपने

प्रियंका चोपड़ा की ये मूवी 6 टाइम वर्ल्ड चैंपियन बन चुकी मैरी कॉम की बायोपिक थी. मूवी जेंडर डिस्क्रिमिनेशन को भी दिखाती है. 

मैरी कॉम

लेट सुशांत सिंह राजपूत की ये फिल्म इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन रह चुके महेन्द्र सिंह धोनी की बायोपिक है. 

एमएस धोनी

इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कैप्टन रह चुके मोहम्मद अजहरुद्दीन की बायोपिक 2016 में आई थी. इस फिल्म में इमरान हाशमी ने लीड रोल प्ले किया था.

अज़हर

आमिर खान की फिल्म 'दंगल' का ज़िक्र किया जाना बहुत ज़रूरी है. फोगाट बहनों की ये कहानी उनकी जर्नी को दिखाती है.

दंगल 

रोचक ख़बरों का एक
मात्र ठिकाना

{ "ad-attributes": { "type": "doubleclick", "data-slot": "/1007232/Lallantop_Visual_Story_1" } }