इंटरनेशनल क्रिकेट में 13 साल के विराट

विराट कोहली को इंटरनेशनल क्रिकेट में एंट्री मारे पूरे 13 साल हो गए हैं. 18/8/08 को उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पहला वनडे मैच खेला था.

इन 13 सालों में इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली ने कितना कुछ अचीव किया ये किसी भी क्रिकेट फैन को बताने की ज़रूरत नहीं है.

विराट के 13 सालों के इस सफर में कई रिकॉर्ड्स बनाए. आइये एक नज़र डालते हैं विराट के बड़े रिकॉर्ड्स पर.

एक देश के खिलाफ सबसे ज़्यादा वनडे शतक बनाने का रिकॉर्ड विराट के नाम हैं. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ नौ शतक एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. 

वनडे क्रिकेट में विराट कोहली ने वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ 12000 रन पूरे किए हैं. उन्होंने 242 पारियों में ये कारनामा किया है. 

T20 सीरीज़ में सबसे ज़्यादा नौ बार विराट ने मैन ऑफ द सीरीज़ जीती है. जो कि दूसरे नंबर पर मौजूद बाबर आज़म से दो ज़्यादा हैं.

T20I में विराट अकेले ऐसे बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने 3000 से ज़्यादा रन बनाए हैं. उनके इस फॉर्मेट में 3159 रन हैं. 

T20I में विराट कोहली ने सबसे ज़्यादा 52.65 की औसत से 90 मैचों में बल्लेबाज़ी की है. इस मामले में भी उनसे आगे और कोई नहीं है. 

वनडे क्रिकेट के 254 मैचों में विराट कोहली ने नौ बार मैन ऑफ द सीरीज़ जीती है. ये वनडे क्रिकेट में तीसरा सबसे अधिक है. 

रोचक ख़बरों का एक
मात्र ठिकाना

{ "ad-attributes": { "type": "doubleclick", "data-slot": "/1007232/Lallantop_Visual_Story_1" } }