कैंसर के मरीजों में क्यों होती है सूजन?

कैंसर के मरीजों के शरीर में अक्‍सर सूजन की श‍िकायत होती है. मरीज के हाथ-पैर, कलाई और चेहरे पर सूजन नजर आती है.

दरअसल कैंसर के दौरान कई कारणों से मरीज के शरीर में सूजन आ जाती है, जैसे-

कैंसर के कारण शरीर में वॉटर र‍िटेंशन की समस्‍या होती है, वॉटर रिटेंशन की इस समस्या के कारण भी सूजन आ सकती है.

कीमोथैरेपी की दवाओं के कारण शरीर में सूजन आ सकती है, या कई बार इंफेक्शन के कारण भी ऐसा हो जाता है.

कैंसर के मरीज के शरीर में अगर सूजन है तो आप पैरों को ऊपर की ओर उठाकर रखें, इससे सूजन कम होगी.

सूजन दूर करने के ल‍िए हल्‍की वॉक करें. पैरों का ब्लड सर्कुलेशन ठीक होने से सूजन कम होती है.

अगर घरेलू उपायों जैसे मालिश से सूजन कम नहीं हो रही है, तो सबसे पहले डॉक्‍टर से सलाह लें. 

कई बार डॉक्टर ऐसी समस्या होने पर दवाओं में बदलाव करते हैं, तो डॉक्‍टर आपको सही सलाह देंगे.

रोचक ख़बरों का एक
मात्र ठिकाना

{ "ad-attributes": { "type": "doubleclick", "data-slot": "/1007232/Lallantop_Visual_Story_1" } }