दिल्ली में क्यों बैन हुईं रैपिडो, ओला, ऊबर?

By Manasi Samadhiya
Publish Date: 21-02-2023

छोटी दूरी हो, समय और पैसे दोनों बचाना हो तो तुरंत रैपिडो, मोटो या बाइक टैक्सी बुक कर काम चल जाता है और मिनटों में आप अपनी डेस्टिनेशन पर पहुंच जाते हैं.

Video: Pexels

पर अब ऐसा नहीं होगा. क्योंकि दिल्ली सरकार ने बाइक टैक्सी बैन करने का फैसला लिया है.

Image: India Today

दिल्ली में सरकार ने टू-व्हीलर को टैक्सी के तौर पर इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी है, यानि अब दिल्ली की सड़कों पर बाइक टैक्सी नहीं चलेंगी. 

Image: Pexels

इससे ना सिर्फ यात्रियों को परेशानी होगी बल्कि बाइक टैक्सी के जरिए मिल रहा रोजगार भी प्रभावित होगा. तो फिर सरकार ने ऐसा क्यों किया? 

Image: India Today

दरअसल, ज्यादातर बाइक टैक्सी प्राइवेट नंबर यानी सफेद नंबर प्लेट वाली बाइक्स का ही कमर्शियल इस्तेमाल कर रही हैं. सरकार को इसी पर आपत्ति है. 

Image: Pexels

परिवहन मंत्रालय ने ओला-ऊबर जैसी कंपनियों को बाइक टैक्सी के इस्तेमाल को लेकर चेतावनी दी है और इसे मोटर व्हीकल एक्ट, 1988 का उल्लंघन बताया. 

Image: India Today

प्राइवेट गाड़ी का कमर्शियल तौर पर इस्तेमाल करना गैरकानूनी है. ऐसा करने पर मोटर व्हीकल एक्ट 1988 की धारा 192 के तहत सजा और जुर्माने का प्रावधान है. 

Image: India Today

हालांकि, परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि टू-व्हीलर, थ्री-व्हीलर और फोर-व्हीलर एग्रीगेटर्स के लिए सरकार जल्द ही एक नई पॉलिसी लेकर आएगी.

Image: India Today

रोचक ख़बरों का एक
मात्र ठिकाना