इन फिल्मों को नहीं थी सीक्वल की ज़रूरत
बहुत से लोगों को 'फिर हेरा-फेरी' पसंद आई होगी. मगर इसमें कल्ट क्लासिक 'हेरा-फेरी' जैसी बात नहीं. अब 'हेरा-फेरी 3' से कुछ उम्मीदें हैं.
हेरा-फेरी
इसमें कोई शक नहीं कि अक्षय की 'वेलकम' का कोई जवाब नहीं. मगर 'वेलकम बैक' ने इसके सारे फन को किरकिरा कर दिया था.
वेलकम
रोहित शेट्टी की ये फिल्म देख आज भी हंसी छूट जाती है. मगर इसके लगातार बनते हुए सीक्वल कुछ खास पसंद नहीं किए गए.
गोलमाल फन अनलिमिटेड
बिपाशा बासू और डीनो की ये फिल्म अपने समय की डरावनी फिल्म कही जाती है. उस समय ये हिट रही थी. मगर इसके सीक्वल भी खानापूर्ती जैसे लगते हैं.
राज
सैफ अली खान और दीपिका की इस फिल्म का सीक्वल बना. कार्तिक आर्यन और सारा अली खान नज़र आए. मगर लोगों को ये दूसरा पार्ट बिल्कुल पसंद नहीं आया.
लव आज कल
अपने समय की बेहतरीन फिल्म. जिसके गाने छा गए. मर्डर मिस्ट्री. लेकिन इसके दूसरे और तीसरे पार्ट ने वो कमाल नहीं दिखाया.
मर्डर
पहली वाली 'रेस' फिल्म इतनी भी बुरी नहीं थी. जितनी दूसरी और तीसरी थी. अब इसका चौथा पार्ट क्या कमाल दिखाएगी ये वक्त बताएगा.
रेस
'धमाल' भी क्लासिक कही जा सकती है. चार दोस्तों की कहानी. मगर 'टोटल धमाल' एक्सट्रा एफर्ट के बाद भी ह्यूमर क्रिएट नहीं कर पाई.
धमाल
रोचक ख़बरों का एक
मात्र ठिकाना