Moto G60, G40 Fusion: क़ीमत और स्पेक्स

मोटोरोला ने जी-सीरीज़ के दो नए स्मार्टफ़ोन लॉन्च किए हैं. Moto G60 और Moto G40 Fusion हैंडसेट स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर से लैस हैं और स्टॉक एंड्रॉयड 11 पर चलते हैं.

Moto G40 Fusion का 4GB रैम मॉडल 13,999 रुपए का है और 6GB रैम मॉडल 15,999 रुपए का. फोन की सेल 1 मई से शुरू होगी. कस्टमर इसे फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे.

Moto G40 Fusion में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.8-इंच FHD+ डिस्प्ले है. ये LCD स्क्रीन HDR10 सपोर्ट करती है. सामने एक 16 मेगापिक्सल का सेल्फ़ी कैमरा भी है.

Moto G40 Fusion में क़्वालकॉम का बनाया हुआ स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर लगा हुआ है. फ़ोन में 6000mAh की बैटरी लगी हुई है जो TurboPower 20 सपोर्ट करती है.

Moto G40 Fusion तीन रियर कैमरे से लैस है. मेन लेंस 64 मेगापिक्सल का है. साथ में एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस है और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेन्सर.

Moto G60 की कीमत 17,999 रुपए है. ये स्मार्टफ़ोन 27 अप्रैल से सेल पर जाएगा. इच्छुक खरीदार इसे फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं.

Moto G60 में भी वही डिस्प्ले, प्रोसेसर और बैटरी लगी हुई है जो Motorola G40 Fusion में लगी हुई है. बस फ़र्क सेल्फ़ी कैमरा और बैक पर लगे हुए मेन कैमरे का है.

Moto G60 में बैक पर 108 मेगापिक्सल का मेन लेंस है जिसके साथ में 8 मेगापिक्सल वाला अल्ट्रावाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल वाला डेप्थ सेन्सर है. सेल्फ़ी कैमरा 32 मेगापिक्सल का है.

रोचक ख़बरों का एक
मात्र ठिकाना

{ "ad-attributes": { "type": "doubleclick", "data-slot": "/1007232/Lallantop_Visual_Story_1" } }