वजन घटाने वाले Snacks

17 May 2025

Author: Ritika

कई बार रात का खाना खाने के बाद भी कुछ न कुछ खाने का मन कर जाता है. लेकिन अगर आप वेट लॉस जर्नी पर है, तो एक मिनट ठहरिए.

लेट नाइट क्रेविंग

Image Credit: Pexels

कुछ स्नैक्स के बारे में बताते हैं, जिनका देर रात सेवन किया जा सकता है. सबसे बड़ी बात, इनसे वजन पर भी असर नहीं पड़ेगा.

स्नैक्स

Image Credit: Pexels

ये लाइट, क्रंची और प्रोटीन से भरपूर ड्राई फ्रूट रात 10 बजे के लिए बढ़िया ऑप्शन है. 

मखाना

Image Credit: Pexels

कुछ आसानी से और जल्दी बनने वाला ऑप्शन चाहिए, तो अंडे उबालकर खा सकते हैं. 

उबले अंडे

Image Credit: Pexels

फाइबर और ओमेगा-3s के लिए रात में ग्रीक योगर्ट और चिया सीड्स का सेवन कर सकते हैं. 

ग्रीक योगर्ट-चिया सीड्स

Image Credit: Pexels

हल्दी वाला दूध सिर्फ इम्यूनिटी के लिए ही अच्छा नहीं होता है, बल्कि ये वजन घटाने और अच्छी नींद में भी मदद करता है.

हल्दी वाला दूध

Image Credit: Pexels

लो कार्ब और फाइबर के लिए खीरे को क्रीमी हम्मस में मिलाकर खा सकते हैं. 

खीरा-हम्मस

Image Credit: Pexels

स्टीम्ड कॉर्न में नींबू का जूस, नमक और थोड़ा सा चाट मसाला मिलाकर खा सकते हैं. 

कॉर्न

Image Credit: Pexels