कोलेस्ट्रॉल कम करने 
के लिए क्या खाएं?

By Manasi Samadhiya
Publish Date: 23-02-2023

कोलेस्ट्रॉल आपके शरीर के लिए जरूरी भी है और खतरनाक भी. मतलब ये है कि शरीर में दो तरह के कोलेस्ट्रॉल होते हैं. गुड और बैड कोलेस्ट्रॉल. बैड कोलेस्ट्रॉल को दूर रखना जरूरी है.

Image: Unsplash

ये एक मोम जैसा पदार्थ होता है जो नसों में जम जाता है और ब्लड फ्लो को प्रभावित करता है. जंक फूड खाने, ज्यादा शराब पीने,  स्मोकिंग या अनहेल्दी लाइफस्टाइल से बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है. 

Image: Unsplash

इसकी वजह से हाई ब्लड प्रेशर, दिल का दौरा, स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है. सही खाना खाने और व्यायाम करने से आप कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम कर सकते हैं.

Video: Pexels

रोज सुबह उठकर लहसुन की एक कली खाना चाहिए. लहसुन में एलिसिन नामक एक पदार्थ होता है जो बल्ड लिपिड को कम करने में मदद करता है. 

Image: Unsplash

बैरी फैमिली के फल भी कोलेस्ट्रॉल कम करने में काफी असरदार माने जाते हैं जैसे अंगूर, स्ट्रॉबेरी और ब्लूबेरी. इसके अलावा खट्टे फल जैसे नींबू, संतरा, मौसंबी भी काफी फायदेमंद होते हैं.

Image: Unsplash

बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए आपको ब्राउन राइस खाने चाहिए. ब्राउन राइस शुगर लेवल को भी कम करने में मदद करता है. 

Image: Unsplash

पालक एक बेहद पौष्टिक पत्तेदार सब्जी है. पालक पनीर, आलू पालक, पालक का जूस या पराठे सभी टेस्टी भी लगते हैं और आपकी हेल्थ को भी ठीक रखेंगे. 

Image: Unsplash

चुकंदर और गाजर का जूस बहुत ज्यादा फायदा करता है. ये कोलेस्ट्रॉल कम करने के साथ साथ स्किन को भी हेल्दी रखता है. 

Image: Unsplash

रोचक ख़बरों का एक
मात्र ठिकाना