आर्ट फिल्मों के बाजीगर 

20 March 2025 

Author: Shivangi

कई इंडियन आर्ट फिल्म डायरेक्टर हैं, जिनका भारतीय सिनेमा में काफी योगदान रहा है.

आर्ट फिल्म

Image Credit: Imdb

सत्यजीत रे भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़े फिल्म मेकर्स में से एक हैं. जिन्होंने द अपू ट्रिलॉजी, द म्यूज़िक रूम, द बिग सिटी और चारुलता जैसी फिल्में बनाई हैं.

सत्यजीत रे

Image Credit: Imdb

सत्यजीत रे ने अपने पूरे फिल्मी करियर में लगभग 35 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीते. साथ ही इन्होंने अपने काम के लिए ऑस्कर अवॉर्ड भी जीता.

फिल्में

Image Credit: Imdb

ऋत्विक घटक फिल्म डायरेक्टर के साथ-साथ लेखक, अभिनेता और नाटककार थे. इन्होंने कुल 8 फिल्मों को डायरेक्ट किया है. इनकी बादलों के पीछे तारा, कोमल गांधार और सुवर्णरेखा काफी मशहूर हुईं.

ऋत्विक घटक

Image Credit: Imdb

गिरीश कर्नाड लेखक, फिल्म निर्देशक और नाटककार थे. इन्होंने साल 1984 में उत्सव, 2002 में अग्नि वर्षा जैसी फिल्में डायरेक्ट की हैं. इन्हें अपने काम के लिए ज्ञानपीठ पुरस्कार और भारतीय रंगकर्मी जैसे अवॉर्ड मिले हैं.

गिरीश कर्नाड

Image Credit: Imdb

मृणाल सेन मशहूर फिल्म मेकर्स में से एक हैं. इन्होंने 'रात भोरे' (1956), नील आकाशेर नीचे (1958), अवशेष (1973) और आकाश कुसुम (1974) जैसी बेहतरीन फिल्में डायरेक्ट की हैं.

मृणाल सेन

Image Credit: Imdb

श्याम बेनेगल भारत के सबसे प्रसिद्ध फिल्म मेकर्स में से एक रहे हैं. जिन्हें अपने बेहतरीन काम के लिए दादासाहेब फाल्के पुरस्कार और फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ निर्देशक पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है.

श्याम बेनेगल

Image Credit: Imdb

श्याम बेनेगल ने मंथन, अंकुर, मंडी, निशांत, भूमिका और जुनून जैसी फिल्में बनाई हैं.

मंथन

Image Credit: Imdb