08 May 2025
Author: Ritika
ये गोल्डफिश काले रंग की होती है. Telescopic आंखों वाली इस मछली को सही से नहीं दिखता है. इसलिए ये धीमी रफ्तार से तैरती है.
Image Credit: Wikipedia
Fantail Goldfish दोहरी पूंछ और अंडे की शेप के लिए फेमस है. इसे Aquarium में रखने के लिए पसंद किया जाता है.
Image Credit: Pexels
Comet Goldfish चिकनी, पतली और लंबी होती है. इन्हें रहने के लिए ज्यादा स्पेस चाहिए होता है.
Image Credit: Wikipedia
Oranda Goldfish अपने सिर के ऊपर hood के लिए फेमस है. इस नाजुक गोल्डफिश को बिल्कुल साफ पानी में रखना चाहिए.
Image Credit: Wikipedia
Pearlscale Goldfish के मोती जैसी स्कैल्प होती है. गोल शेप की ये गोल्डफिश देखने में काफी सुंदर होती है.
Image Credit: Wikipedia
Bubble Eye Goldfish की आंखों के नीचे तरल पदार्थ से भरी थैलियां होती है. इस नाजुक मछली को नुकीली चीजों से दूर रखना चाहिए.
Image Credit: Wikipedia
Telescope Eye Goldfish की उभरी हुई आंख और गोल शरीर होता है.
Image Credit: unsplash
ये गोल्डफिश थोड़ी मोटी होती है और इनके शरीर के पीछ कूबड़ होता है.
Image Credit: unsplash