24 Dec 2025
Author: Suryakant
इंडिया में लोगों की घर की पसंद क्या हो सकती है. आंकड़े कहते हैं कि नवी मुंबई, पुणे और कोलकाता जैसे शहरों में 35-40 फीसदी लोग अपना घर खुद डेकोर करना पसंद करते हैं. बोले तो फर्नीचर नहीं मांगता.
Image Credit: magicbricks
कोलकाता और अहमदाबाद जैसे शहरों में जहां 50 फीसदी लोगों को तुरंत घर चाहिए, वहीं बेंगलुरू और मुंबई जैसे शहरों में यह खोज 3 महीने पहले से स्टार्ट हो जाती है.
Image Credit: magicbricks
नोएडा और ग्रेटर नोएडा जैसे इलाकों में जहां 56-62 फीसदी घर बैचलर्स भाड़े पर लेते हैं, तो ठाणे और चेन्नई में 66-68 फीसदी घर परिवार वालों के पास जाते हैं.
Image Credit: magicbricks
बेंगलुरू में पीजी में पार्टी का मामला थोड़ा हल्का है. सिर्फ 36 फीसदी को पसंद है. माया नगरी मुंबई में 90 फीसदी को पार्टी वाला पीजी मांगता रे बाबा.
Image Credit: magicbricks
कोलकाता में 25 फीसदी लोगों को बिल्डिंग में लिफ्ट चाहिए लेकिन मुंबई में 18 फीसदी लोगों को. चलो इसी बहाने थोड़ी सेहत बनेगी.
Image Credit: magicbricks
अब इसे लग्जरी कहें या प्राइवेसी. दिल्ली और उसके आसपास के शहरों में लोगों को बाथरूम अलग ही चाहिए. 3 से ज्यादा मिलें तो और अच्छा.
Image Credit: magicbricks
आसमान को हैलो बोलती इमारतों का क्रेज कहीं नहीं जाता. मुंबई से लेकर कोलकाता, हैदराबाद और बेंगलुरू में लोगों को ऊंची बिल्डिंग में रहना पसंद है.
Image Credit: magicbricks
खाना बनाना किसी थेरिपी से कम नहीं. मुंबई वाले इस बड़ी गंभीरता से लेते हैं, तभी 86 फीसदी घर पर ही खाना बनाना पसंद करते हैं.
Image Credit: magicbricks