पैसे बचाने वाला स्मार्ट तरीका 

29 April 2025

Author: Shivangi

दुनिया के जितने भी अमीर लोग हैं. सब में एक आदत कॉमन है. ये कॉमन आदत है, ये फिजूलखर्च नहीं करते हैं. 

कॉमन आदत

Image Credit: Pexels

इधर हम हैं. कितनी भी कोशिश कर लो फिजूलखर्च हो ही जाती है. जिससे बचने के लिए एक्सपेंस जर्नलिंग की मदद ले सकते हैं.

फिजूलखर्च

Image Credit: Pexels

एक्सपेंस जर्नलिंग का मतलब होता है, रोज के खर्चे को एक डायरी में नोट करना. ये रिकॉर्ड जरूरी और गैर-जरूरी खर्च को समझने में मदद करता है. 

एक्सपेंस जर्नलिंग

Image Credit: Pexels

एक्सपेंस जर्नलिंग करने से बजट बनाने में मदद मिलती है. जिससे हम फालतू के खर्च से बचते हैं. 

बजट बनाने में मदद

Image Credit: Pexels

कई बार हम चाहकर भी पैसे नहीं बचा पाते हैं. एक्सपेंस जर्नलिंग की मदद से सेविंग्स करने की आदत भी लगती है. 

सेविंग्स

Image Credit: Pexels

एक्सपेंस जर्नलिंग से हमें अपने बजट का आइडिया पहले ही लग जाता है. जिससे महीने के अंत तक हम फालतू के खर्च से बचने रहते हैं. 

फाइनेंशियल स्ट्रेस

Image Credit: Pexels

एक्सपेंस जर्नलिंग करने से पैसे के खर्च को लेकर हम ज्यादा जिम्मेदार बनते हैं. 

अनुशासन

Image Credit: Pexels

एक्सपेंस जर्नलिंग करने के लिए हफ्ते और महीने के अंत में किए गए खर्च देखे. इससे आपको पता चलेगा आपने कहां फालतू खर्च किया है.

हफ्ते के अंत में जायज

Image Credit: Pexels