29 April 2025
Author: Shivangi
दुनिया के जितने भी अमीर लोग हैं. सब में एक आदत कॉमन है. ये कॉमन आदत है, ये फिजूलखर्च नहीं करते हैं.
Image Credit: Pexels
इधर हम हैं. कितनी भी कोशिश कर लो फिजूलखर्च हो ही जाती है. जिससे बचने के लिए एक्सपेंस जर्नलिंग की मदद ले सकते हैं.
Image Credit: Pexels
एक्सपेंस जर्नलिंग का मतलब होता है, रोज के खर्चे को एक डायरी में नोट करना. ये रिकॉर्ड जरूरी और गैर-जरूरी खर्च को समझने में मदद करता है.
Image Credit: Pexels
एक्सपेंस जर्नलिंग करने से बजट बनाने में मदद मिलती है. जिससे हम फालतू के खर्च से बचते हैं.
Image Credit: Pexels
कई बार हम चाहकर भी पैसे नहीं बचा पाते हैं. एक्सपेंस जर्नलिंग की मदद से सेविंग्स करने की आदत भी लगती है.
Image Credit: Pexels
एक्सपेंस जर्नलिंग से हमें अपने बजट का आइडिया पहले ही लग जाता है. जिससे महीने के अंत तक हम फालतू के खर्च से बचने रहते हैं.
Image Credit: Pexels
एक्सपेंस जर्नलिंग करने से पैसे के खर्च को लेकर हम ज्यादा जिम्मेदार बनते हैं.
Image Credit: Pexels
एक्सपेंस जर्नलिंग करने के लिए हफ्ते और महीने के अंत में किए गए खर्च देखे. इससे आपको पता चलेगा आपने कहां फालतू खर्च किया है.
Image Credit: Pexels