02 Nov 2025
Author: Suryant
भारत की रिटायरमेंट की तैयारी में लगातार सुधार हो रहा है, एक्सिस मैक्स लाइफ इंश्योरेंस द्वारा किए गए इंडिया रिटायरमेंट इंडेक्स (IRIS 5.0) के अनुसार राष्ट्रीय स्तर पर इसका स्कोर 48 है, जो 2022 में 44 था.
Image Credit: Axismaxlife
National Pension System (NPS) की बढ़ती लोकप्रियता भी इसका बड़ा कारण हैं.
Image Credit: Axismaxlife
IRIS के पांचवें संस्करण से पता चलता है कि अब शहरों में रहने वाले आधे से ज्यादा भारतीयों का मानना है कि जैसे ही वे कमाई शुरू करते हैं, सेवानिवृत्ति की योजना बनानी शुरू कर देनी चाहिए.
Image Credit: Axismaxlife
हालांकि, बढ़ती जागरूकता के बावजूद, वास्तविक बचत अभी भी अपर्याप्त है. केवल 37 फीसदी उत्तरदाताओं ने अपने सेवानिवृत्ति कोष लक्ष्य का एक चौथाई भी हासिल किया है.
Image Credit: Axismaxlife
63% का मानना है कि उनकी बचत सेवानिवृत्ति के बाद 10 साल से भी कम समय तक चलेगी.
Image Credit: Axismaxlife
IRIS 5.0 की एक प्रमुख विशेषता राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) के प्रति बढ़ती जागरूकता है. एनपीएस के बारे में जागरूकता 2022 के 59% से बढ़कर 66% हो गई है.
Image Credit: Axismaxlife
स्टडी में पाया गया कि स्वास्थ्य तैयारियों में सबसे तेज वृद्धि दर्ज की गई है, जो 2022 में 41 से बढ़कर 46 हो गई है.
Image Credit: Axismaxlife
महिलाओं में सेवानिवृत्ति की तैयारी का स्तर थोड़ा अधिक है, पुरुषों के 48 की तुलना में उनका स्कोर 49 है.
Image Credit: Axismaxlife