स्वागत नहीं करोगे हमारा

13 May 2025

Author : Ritika

आपने कई पेट्रोल पंप देखे होंगे. जैसे कि इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम आदि.

पेट्रोल पंप

Image Credit: Indian Oil

लेकिन कभी ऐसे पेट्रोल पंप के बारे में सुना है, जो स्टे यानी रुकने की भी सुविधा देता है. वो भी एक बढ़िया होटल जैसी?

स्टे की व्यवस्था

Image Credit: Indian Oil

अगर नहीं सुना तो बता दें कि रुकने की व्यवस्था देने वाले पेट्रोल पंप का नाम है, इंडियन ऑयल.

इंडियन ऑयल

Image Credit: Indian Oil

इंडियन ऑयल ने अपना 'स्वागत आउटलेट' बनाया है. इस आउटलेट को हाईवे पर ट्रैवल करने वाले यात्रियों को ध्यान में रखकर बनाया गया है.

स्वागत आउटलेट

Image Credit: Indian Oil

आउटलेट खाना खाने, सोने, नहाने, कपड़े साफ करने, वाई-फाई, पार्किंग, साफ पानी के कूलर आदि जैसी कई सुविधाओं से लैस है.

सुविधाएं

Image Credit: Indian Oil

विश्राम कक्ष में ड्राइवरों के लिए 10 बेड की सुविधा के साथ ही लॉकर और वाई-फ़ाई भी दिया गया है.

विश्राम कक्ष

Image Credit: Indian Oil

नहाने के लिए बाथरूम तो बनाए ही गए है, साथ ही यहां पर एक छोटे से पूल की भी व्यवस्था दी गई है.

नहाने

Image Credit: Indian Oil

ड्राइवर के लिए दो वाशिंग मशीन की भी व्यवस्था दी गई है. इसके अलावा कपड़े सुखाने के लिए भी जगह दी गई है.

वॉशिंग मशीन

Image Credit: Indian Oil