13 May 2025
Author : Ritika
आपने कई पेट्रोल पंप देखे होंगे. जैसे कि इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम आदि.
Image Credit: Indian Oil
लेकिन कभी ऐसे पेट्रोल पंप के बारे में सुना है, जो स्टे यानी रुकने की भी सुविधा देता है. वो भी एक बढ़िया होटल जैसी?
Image Credit: Indian Oil
अगर नहीं सुना तो बता दें कि रुकने की व्यवस्था देने वाले पेट्रोल पंप का नाम है, इंडियन ऑयल.
Image Credit: Indian Oil
इंडियन ऑयल ने अपना 'स्वागत आउटलेट' बनाया है. इस आउटलेट को हाईवे पर ट्रैवल करने वाले यात्रियों को ध्यान में रखकर बनाया गया है.
Image Credit: Indian Oil
आउटलेट खाना खाने, सोने, नहाने, कपड़े साफ करने, वाई-फाई, पार्किंग, साफ पानी के कूलर आदि जैसी कई सुविधाओं से लैस है.
Image Credit: Indian Oil
विश्राम कक्ष में ड्राइवरों के लिए 10 बेड की सुविधा के साथ ही लॉकर और वाई-फ़ाई भी दिया गया है.
Image Credit: Indian Oil
नहाने के लिए बाथरूम तो बनाए ही गए है, साथ ही यहां पर एक छोटे से पूल की भी व्यवस्था दी गई है.
Image Credit: Indian Oil
ड्राइवर के लिए दो वाशिंग मशीन की भी व्यवस्था दी गई है. इसके अलावा कपड़े सुखाने के लिए भी जगह दी गई है.
Image Credit: Indian Oil