20 May 2025
Author: Ritika
अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करते हुए आमतौर पर हम रिवायती काम ही करते हैं. मतलब वो ही तरीका, वो ही शब्द.
Image Credit: Pexels
लेकिन अगर शब्दों में थोड़ा सा बदलाव कर दिया जाए, तो आपके प्रोडक्ट का प्रभाव और मार्केट में उसकी रीच बढ़ाई जा सकती है.
Image Credit: Pexels
ये समझिए वैसा ही है, Very Good की जगह Excellent या Awesome कह देना.
Image Credit: Pexels
प्रोडक्ट पर कुछ छूट दे रहे हैं, तो डिस्काउंट शब्द इस्तेमाल न करें. इसके बजाय आप Limited Time offer कह सकते हैं.
Image Credit: Pexels
प्रोडक्ट के लिए Cheap या Affordable के बजाय Accessible शब्द का चयन करना बेहतर ऑप्शन है.
Image Credit: Pexels
अक्सर अपने प्रोडक्ट को बेस्ट कहने की हमें आदत होती है. लेकिन इस शब्द की बजाए आप Top प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Image Credit: Pexels
'हमारा प्रोडक्ट सबसे Unique है या Different है' इसका भी इस्तेमाल न करें. इसके बजाए Exquisite का इस्तेमाल करना बेहतर रहेगा.
Image Credit: Pexels
प्लेटफॉर्म पर ऑफर्स के लिए हम अक्सर कहते हैं कि Sign Up कर लीजिए. लेकिन अगर आप कहेंगे Join the Movement तो ये ज्यादा प्रभावशाली शब्द लगेगा.
Image Credit: Pexels