अपने प्रोडक्ट की बात करते समय ये शब्द इस्तेमाल नहीं करें

20 May 2025

Author: Ritika

अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करते हुए आमतौर पर हम रिवायती काम ही करते हैं. मतलब वो ही तरीका, वो ही शब्द.

प्रोडक्ट प्रमोशन 

Image Credit: Pexels

लेकिन अगर शब्दों में थोड़ा सा बदलाव कर दिया जाए, तो आपके प्रोडक्ट का प्रभाव और मार्केट में उसकी रीच बढ़ाई जा सकती है.

प्रोडक्ट की रीच बढ़ाना

Image Credit: Pexels

ये समझिए वैसा ही है, Very Good की जगह Excellent या Awesome कह देना.  

शब्दों का चयन

Image Credit: Pexels

प्रोडक्ट पर कुछ छूट दे रहे हैं, तो डिस्काउंट शब्द इस्तेमाल न करें. इसके बजाय आप Limited Time offer कह सकते हैं.

डिस्काउंट

Image Credit: Pexels

प्रोडक्ट के लिए Cheap या Affordable के बजाय Accessible शब्द का चयन करना बेहतर ऑप्शन है.

Accessible

Image Credit: Pexels

अक्सर अपने प्रोडक्ट को बेस्ट कहने की हमें आदत होती है. लेकिन इस शब्द की बजाए आप Top प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं.

बेस्ट-टॉप

Image Credit: Pexels

'हमारा प्रोडक्ट सबसे Unique है या Different है' इसका भी इस्तेमाल न करें. इसके बजाए Exquisite का इस्तेमाल करना बेहतर रहेगा.

Unique

Image Credit: Pexels

प्लेटफॉर्म पर ऑफर्स के लिए हम अक्सर कहते हैं कि Sign Up कर लीजिए. लेकिन अगर आप कहेंगे Join the Movement तो ये ज्यादा प्रभावशाली शब्द लगेगा. 

Sign Up

Image Credit: Pexels