एलन मस्क जो अभी तक नहीं कर पाए हों, वो अगर कोई भारतीय कर दे तो कैसा होगा?चौंकिए, क्योंकि ऐसा हुआ है. 'शार्क टैंक इंडिया सीजन 2' में. एक दंपती एलन मस्क कादिमाग पढ़ने वाला गैजेट जैसा कुछ लेकर आया और कमाल कर दिया. जजों को उनका प्रोडक्टकुछ समझ नहीं आया, फिर भी पैसा लगाने को तैयार हो गए. आप कहोगे ऐसे कैसे, जज तो सबठोक-बजा कर चैक करते हैं फिर पैसा लगाते हैं. लेकिन इस बार कुछ अलग हुआ. क्यों औरकैसे वो हम आपको बताते हैं. देखिए वीडियो.