उम्र सिर्फ 23 साल, लेकिन काम इतना कमाल कि शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 के जज दिल खोलकर तारीफ करते ना थके. यंगिस्तान, यंग इंडिया, युवा शक्ति जैसे शब्दों का सहीउदाहरण लेकर आए तीन लड़के. गूगल मैप्स की मदद से ऐसा ऐप बनाया जो पेट्रोल पंपों परहमारी बड़ी दिक्कत दूर करेगा. समय और पैसा दोनों बचाएगा. इतना ही नहीं, पंप मालिकोंके भी खूब काम आएगा. कैसे होगा ये सब वो हम आपको बताते है.देखिए वीडियो.