देश में ज्यादातर पॉर्न वेबसाइट्स पर बैन है. लेकिन पॉर्न कॉन्टेंट बनाने वाले नएलिंक क्रिएट कर दूसरे प्लेटफॉर्म बना लेते हैं. यानी लोगों को पॉर्न ऐक्सेस है.लेकिन क्या हो जब ऐसी किसी पॉर्न वेबसाइट देखते हुए अचानक स्क्रीन पर सरकारीचेतावनी दिखने लगे. बहुत से लोगों के साथ ये हुआ है. ये रिपोर्ट पॉर्न वेबसाइटविजिट करने पर होने वाली ऑनलाइन ठगी के बारे में ही है. ठगी का ये नया हथकंडा सामनेआया है. इसमें पॉर्न देखने का ‘दोष’ लगाकर यूजर्स से जबरन वसूली हो रही है. क्या हैये पूरा झोल और इससे बचना कैसे हैं, इस पर बात करेंगे.